अब इस कंपनी ने बाइक और स्कूटर्स की कीमतें बढ़ाईं, जानें कितने महंगे हुए वाहन
वाहन निर्माण की बढ़ी हुई लागत के कारण तमाम वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा कर रही हैं.
वाहन निर्माण की बढ़ी हुई लागत के कारण तमाम वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा कर रही हैं. कई कार कंपनियां अप्रैल के इस महीने में अपनी कारों के दाम बढ़ा चुकी हैं. प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने के मामले में दोपहिया वाहन कंपनियां भी पीछे नहीं हैं. ऐसे में यामाहा ने बाइक और स्कूटर रेंज पर प्राइस हाइक किया है. इसके साथ ही यामाहा के स्कूटर और बाइक महंगे हो गए हैं. यामाहा स्कूटर की कीमतों में 1,600 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, यामाहा मोटरसाइकिल्स 4,500 रुपये तक महंगी हो गई हैं. अगर बढ़ोतरी को प्रतिशत में देखें तो यह 0.95% से 3.24% के बीच है.
यामाहा R15S अब 1,59,100 रुपये की हो गई है, इसकी कीमत में 1,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, FZS-FI, FZS-FI Deluxe और FZ-X जैसी बाइक 2,500 रुपये महंगी हो गई हैं. नई कीमतें क्रमश: 1,18,400 रुपये, 1,21,400 रुपये और 1,28,800 रुपये हैं. यामाहा R15 V4 मोटरसाइकिल की कीमतों में 3,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. नई कीमतें को बात करें तो R15 V4 मैटेलिक रेड- 1,76,300 रुपये, R15 V4 डार्क नाइट- 1,77,300 रुपये, R15 V4 रेसिंग ब्लू- 1,81,300 रुपये और R15M V4 मेटालिक ग्रे- 1,86,300 रुपये की हो गई है.
4,500 रुपये की अधिकतम मूल्य वृद्धि FZ 25 और FZS 25 की कीमत में हुई है. इनकी कीमत अब क्रमशः 1,43,300 रुपये और 1,47,800 रुपये हो गई है. वहीं, प्रतिशत के लिहाज से यामाहा स्कूटर्स 1.89% से 2.27% तक महंगे हो गए हैं. Fascino और RayZR जैसे स्कूटरों की कीमत में 1,600 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. स्कूटर खंड में सबसे ज्यादा Aerox 155 महंगा हुआ है, इसके दाम में 3 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है. Yamaha Aerox 155 की नई कीमत 1,35,000 रुपये है.
यह भी पढ़ें: बाइक की कीमत में मिल रही हैं स्विफ्ट वैगनआर ऑल्टो जैसी कारें, जानिए कहां
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए