Yamaha R15 V4 Price Hike: यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) ने एक बार फिर देश में अपनी नई YZF-R15 V4 मोटरसाइकिल की कीमतों में बदलाव किया है. कंपनी ने मोटरसाइकिल की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी ने इसे सितंबर 2021 में लॉन्च किया और इसके बाद से कंपनी ने अब दूसरे बार मोटरसाइकिल की कीमत बढ़ाई है. इससे पहले कंपनी एक बार YZF-R15 V4 की कीमत बढ़ा चुकी है।


यामाहा मोटर इंडिया ने न्यू-जेन R15 V4 को शुरू में 1.67 लाख (एक्स-शोरूम) के बेस प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के अगले महीने नवंबर 2021 में ही कंपनी ने इसकी कीमत 3,000 रुपये बढ़ा दी। इसके बाद कंपनी ने अब इसकी कीमत में ​​2,000 रुपये की बढ़ोतरी की। नई मोटरसाइकिल का बेस प्राइस अब 1,72,800 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है.


नई कीमतें
मेटैलिक रेड: 1,72,800 रुपये
डार्क नाइट: 1,73,800 रुपये
रेसिंग ब्लू: 1,77,800 रुपये
आर15 एम ग्रे: 1,82,800 रुपये
R15 मोटोजीपी: 1,82,800 रुपये


मूल्य वृद्धि के अलावा नई मोटरसाइकिल में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA) तकनीक के साथ वही 155cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। मोटरसाइकिल का इंजन 18.1bhp की मैक्सिमम पावर और 14.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इंजन छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.


नई जनरेशन वाली YZF-R15 को कुछ बहुत ही हाई-स्पेक इक्विपमेंट के साथ पेश किया गया है. मोटरसाइकिल को ट्रैक्शन कंट्रोल और क्विक शिफ्टर (वैकल्पिक) जैसी प्रथम श्रेणी की सुविधाओं से लैस बनाया गया है. इसके अलावा, एक असिस्ट और स्लिपर क्लच तथा डुअल-चैनल ABS भी दिया है. स्पोर्ट्स बाइक के हार्डवेयर पैकेज में प्रीमियम अप साइड-डाउन फोर्क्स, एक एल्युमीनियम स्विंगआर्म और एक डेल्टा बॉक्स फ्रेम भी शामिल है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI