Yamaha Price Hike: यामाहा ने बढ़ाये अपने टू-व्हीलर्स के दाम, ग्राहक हुए मायूस
Yamaha Bike new Price: यामाहा ने अपनी FZS 25 बाइक की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. इसके बाद अब आपको इस बाइक को खरीदने के लिए 1,52,400 रुपये देने होंगे.
Yamaha Bike: अगर आप यामाहा मोटर साइकिल के शौकीन हैं और इस दिवाली यामाहा की बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो अब आपको थोड़ा निराश होना पड़ेगा. हाल ही में यामाहा ने अपनी R15 V4, MT-15 V2 औरे एरॉक्स जैसे कई मॉडल्स की कीमतों में वृद्धि की हैं. आइये आपको बताते हैं कंपनी ने किस मॉडल पर कितने रूपये की बढ़ोतरी की है.
Yamaha FZS 25
यामाहा ने अपनी FZS 25 बाइक की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. इसके बाद अब आपको इस बाइक को खरीदने के लिए 1,52,400 रुपये देने होंगे. इस बाइक की कीमत में बढ़ोत्तरी इस बाइक के मैट-कॉपर और मैट-ब्लैक रंगों की वजह से की गयी.
इसके अलावा FZ 25 और FZ-X मॉडलों की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी की गयी है. अब आपको FZ 25 बाइक के लेने के लिए 1,47,900 रुपये देने होंगे. बढे हुए दामों वाली बाइक में मेटैलिक-ब्लैक और रेसिंग-ब्लू रंग वाली मोटर साइकिल शामिल हैं. कीमत बढ़ने के बाद अब FZ-X बाइक की कीमत 1,33,900 रुपये हो गई है.
Yamaha MT-15 Version 2.0
यामाहा MT-15 वर्जन 2.0 मॉडल की कीमत में सिर्फ 500 रुपये की बढ़ोत्तरी की गयी है. बढ़ोतरी के बाद अब इसके बेस मॉडल की कीमत 1,63,900 रुपये पर पहुंच गई है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 1,64,900 रुपये है. पावर की बात करें तो 155 cc इंजन वाली ये बाइक 18.4 bhp की पावर देने में सक्षम है. कंपनी के दावे के अनुसार ये मोटर साइकिल 56.87 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है. अगर आप मॉनस्टर एनर्जी मोटो जीपी एडिशन खरीदना चाहते हैं तो आपको 500 रुपये ज्यादा देने होंगे.
Yamaha R15M WGP 60th Edition
जिन बाइक्स पर कीमत बढ़ायी गयी है उनमें यामाहा R15 M 60 भी शामिल है. इस बाइक की कीमत में 1,000 रुपये की वृद्धि की गयी है. अब इस मोटर साइकिल की कीमत 1,91,300 रुपये है. यामाहा की इस बाइक में 155 cc का इंजन दिया गया है जो 18.4 PS की पावर और 14.2 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है.
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में एडवांस्ड फुली डिजिटल एलसीडी मीटर कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्लिपर क्लच, प्रीमियम गोल्ड ट्यूनिंग फोर्क्स, गोल्डन व्हील्स, डुअल चैनल ABS, WGP लोगो, असिस्ट और वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, क्विक शिफ्टर, अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें :-