स्पीड लवर्स के लिए खुशखबरी! Yamaha YZF R15M वर्ल्ड जीपी एडिशन हुआ लॉन्च
यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड इंडिया ने अपनी फ्लैगशिप 155 सीसी सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल वाईजैडआफ आर15एम का वर्ल्ड जीपी 60वां एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च कर दिया है.
यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड इंडिया ने अपनी फ्लैगशिप 155 सीसी मोटरसाइकिल वाईजैडआफ आर15एम का वर्ल्ड जीपी 60वां एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च कर दिया है. बाइक ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए आइकॉनिक वाइट और रेड स्पीड ब्लॉक कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया गया है. यामाहा वाईजैडआफ आर15एम वर्ल्ड जीपी एडिशन की शुरूआती कीमत 1,88,300 रुपये रखी गई है.
वाईजैडआफ आर15एम वर्ल्ड जीपी 60वीं वर्षगांठ का एडिशन है. यामाहा की इस बाइक के स्पेशल एडिशन में गोल्डन अलॉय व्हील और गोल्डन ट्यूनिंग फोर्क एंब्लेम है. इसके अलावा ब्लैक लीवर है. बाइक के फ्यूल टैंक पर खास बैजिंग दी गई है. यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन इशिन चिहाना ने कहा कि वाईजैडएफ-आर15एम हमारी रेसिंग विरासत की याद दिलाने से कहीं ज्यादा है.
उन्होंने कहा कि यह (वाईजैडएफ-आर15एम) एक मील का पत्थर है. इसने यामाहा को 500 से अधिक वर्ल्ड ग्रैंड प्रीक्स रेस में जीत दिलाई है. उन्होंने कहा कि कंपनी ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ स्ट्रैटजी के तहत भविष्य में भी स्पेशल मॉडल्स के साथ रेसिंग लवर्स में उत्साह भरती रहेगी.
YZF-R15M World GP Edition के इंजन को पहले से ज्यादा पावरफुल बनाया गया है. इसमें 155 सीसी, 4-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, एसओएचसी, 4-वॉल्व इंजन है, जो 10,000 आरपीएम पर 18.4 पीएस अधिकतम पावर और 7,500 आरपीएम पर 14.2 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स है.
इसमें स्टैंडर्ड फीचर के साथ कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं. बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, गोल्डन अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, YZF-R1 वाले गियर शिफ्ट इंडिकेटर, ट्रैक एंड स्ट्रीट मोड के साथ एलसीडी इंस्ट्रमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स हैं. बाइक में ब्लूटूथ एनेबल्ड यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एडवांस फीचर भी है.
कंपनी ने कई बाइक्स महंगी कीं
बता दें कि इस साल Yamaha ने R15 V4 समेत अपनी कई बाइक्स की कीमतों में इजाफा किया है. इतना ही नहीं, इस महीने अप्रैल में कंपनी ने फिर से कीमतों में वृद्धि की है. नई कीमतों के साथ भारत में R15 V4 रेंज की कीमत 1.76 लाख रुपये से लेकर 1.86 लाख रुपये (एक्स शो-रूम) हो गई है.
यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगा Maruti XL6 का अपडेटेड मॉडल! ये डिटेल्स आईं सामने
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए