Yezdi Bikes : क्या आप रॉयल एनफील्ड जैसी लुक में किस और बाइक की तलाश कर रहे हैं. अगर हां, तो बहुत जल्द आपकी तलाश पूरी हो सकती है. दरअसल आइकॉनिक मोटरसाइकिल ब्रैंड Yezdi भारतीय बाइक मार्केट में वापसी करने को तैयार है. खबरों के अनुसार, इसके बड़े भाई Jawa Motorcycle ने इसे अपने घर से बेदखल कर दिया है. ऐसे में अब Yezdi बाजार में अपनी बाइक उतारकर रॉयल एनफील्ड जैसी रेट्रो लुक वाली बाइक को टक्कर दे सकता है. जानिए क्या है पूरा मामला.


ये है पूरा मामला


Classic Legends परिवार के Yezdi के भारतीय बाजार में वापसी करने की पुष्टि पिछले दिनों तब हुई जब परिवार के ‘बड़े भाई’ Jawa Motorcycle ने ट्वीट करके बताया कि उसने अपने सगे भाई Yezdi को घर से बेदखल कर दिया है. वो एक असली Bad Boy है. अब उसकी और Jawa की राह बिल्कुल अलग है. इन दोनों के बीच बंटवारे का संकेत कुछ समय पहले ही मिल गया था. तब Classic Legends के को-फाउंडर अनुपम थरेजा ने ट्वीट करके बताया था कि.. कुछ समय में हम एक और भाई की घर वापसी कराएंगे. क्या कहते हो..


 






ये है वजह


दरअसल जब से महिंद्रा और महिंद्रा ग्रुप ने क्लासिक लीजेंड्स में इन्वेस्ट किया, तभी से इन दोनों के भारतीय बाजार में लौटने के कयास लगाए जा रहे थे. Jawa तो भारतीय बाजार में दस्तक दे चुकी है. वहीं 2021 के शुरुआत में Classic Legends ने Yezdi Roadking ट्रेडमार्क के लिए अप्लाई किया था. ऐसे में उसकी वापसी की भी अब उम्मीद जताई जा रही है.


 






अब रॉयल एनफील्ड और अन्य बाइक में कड़ी टक्कर


एक तरफ Jawa इंडियन मार्केट में आ चुकी है, तो दूसरी तरफ Yezdi फिर से आने की तैयारी में है. इसके आने से अब रॉयल एनफील्ड को रेट्रो स्टाइल बाइक सेगमेंट में कड़ी टक्कर मिलेगी. इसके अलावा इस सेगमेंट में अब Bajaj, Yamaha और KTM Bikes भी आने को तैयार है. इनके आने से इस सेगमेंट में मुकाबला रोचक हो जाएगा.


ये भी पढ़ें


Bajaj Pulsar 220F: बजाज अब नहीं करेगा अपनी 15 साल पुरानी इस बेस्ट सेलिंग बाइक का उत्पादन


Honda New Car: भारत में अगले साल लॉन्च हो सकती है Honda SUV RS कॉन्सेप्ट कार, लुक में है शानदार  


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI