Yezdi Roadster, Scrambler, Adventure Launch: 1970-80 के दशक में युवाओं को जमकर लुभाने वाली Yezdi नए अवतार में लौट आई है. कंपनी ने भारत में अपनी तीन जबरदस्त मोटरसाइकिलें- येज्दी एडवेंचर, येज्दी स्क्रैम्बलर और येज्दी रोडस्टर लॉन्च की हैं. Yezdi की ये तीनों मोटरसाइकिलें क्लासिक लीजेंड्स डीलरशिप नेटवर्क पर ही उपलब्ध होंगी. बाइक्स की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है. बाजार में इनका मुकाबला रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों से होने वाला है.


इंजन
तीनो मोटरसाइकिलों में 334-cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है. हालांकि, तीनों मोटरसाइकिलों की इंजन मैपिंग उनकी उपयोगिता के आधार पर अलग-अलग तरीके से की गयी है. इसीलिए तीनों मोटरसाइकिलें अलग-अलग पावर और टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती हैं. Adventure 30.2 PS मैक्सिमम पावर और 29.9 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.


यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है


Scrambler 29.1 PS मैक्सिमम पॉवर और 28.2 Nm पीक टॉर्क जबकि Roadster की बात करें तो यह 29 PS मैक्सिमम पावर और 29 Nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है. सभी तीनों मॉडल्स 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस हैं. 


फीचर्स
Yezdi की तीनों बाइक्स कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस की गई हैं. इन बाइक्स के लिए कंपनी ने विशेष तौर पर एक एप डिज़ाइन की है- जिसके जरिए इन बाइक्स की नेविगेशन, ट्रैकिंग, स्पीड रिकॉर्ड करना, इंजन की आरपीएम की जानकारी ली जा सकती है.


बेक्रिंग सिस्टम की बात करें तो, फ्रंट डिस्क- 320 एमएम और रियर डिस्क- 240 एमएम का है. इसमें कॉन्टिनेंटल द्वारा ड्यूल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है, जो इस बाइक को सुरक्षित बनाता है.


यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन


कीमत
तीनों मोटरसाइकिलों में Yezdi Roadster सबसे सस्ती है. वेरिएंट के अनुसार, इसकी कीमत 1.98 लाख रुपये से लेकर 2.06 लाख रुपये (एक्स -शोरूम) तक जाती है. वहीं, Scrambler की कीमत 2.05 लाख रुपये से लेकर 2.11 लाख (एक्स -शोरूम) तक जाती है. इनमें सबसे सबसे महंगी Yezdi Adventure है. इसकी कीमत 2.10 लाख से लेकर 2.19 लाख रुपये (एक्स -शोरूम) तक है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI