Zontes Bike: भारतीय दोपहिया बाजार में एक और कंपनी की एंट्री, एक साथ 5 बाइक कर दीं लॉन्च
New Bike in India: भारत में इन मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 3.15 लाख रुपये से 3.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कंपनी भारत में अपनी बाइक की बिक्री आदिस्वर ऑटो राइड इंडिया आउटलेट के जरिये करेगी.
Zontes Two-Wheeler: भारत में फेस्टिव सीजन को देखते हुए चीनी की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Zontes ने भी एंट्री कर दी है. इस कंपनी को सभी सेगमेंट की बाइक बनाने के लिए जाना जाता है. कंपनी ने भारत में अपनी पांच मोटरसाइकिल्स (जोनटेस 350X, जोनटेस 350T एडवेंचर, 350T एडवेंचर स्पोर्ट्स, 350R और GK350 ) के साथ कदम रखा है. आइये आपको बताते हैं इनमें और क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं.
जोनटेस GK350
जोनटेस GK350 बाइक के डिज़ाइन की बात करें तो स्पोर्टी डिजाइन के साथ इस बाइक में स्टेप-अप सीट, टियर ड्राप के आकार का फ्यूल टैंक, स्टब्बी ड्यूल एग्जॉस्ट और गोल हेडलाइट के साथ साइड-मिरर भी दिया गया है. इस बाइक में TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फुल-LED लाइटिंग सेटअप, ब्लॉक-पैटर्न टायर और 17-इंच स्पोक व्हील्स मौजूद हैं. इस बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 17-L की है. बाइक का कुल वजन लगभग 150 kg है.
जोनटेस 350T रेंज
Jontes 350T रेंज में कंपनी ने दो मॉडल्स जोनटेस 350T एडवेंचर और 350T एडवेंचर स्पोर्ट्स को पेश किया है. ये मोटरसाइकिल लंबी यात्राओं को ध्यान में रख के डिज़ाइन की गयीं हैं. इस बाइक में 19-L का फ्यूल टैंक मिलता है. इस बाइक की सीट ऊंचाई 830 mm है. इन मोटरसाइकिल में भी TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और फुल-LED लाइटिंग सेटअप मिलता है. इस बाइक की टक्कर रॉयल एनफील्ड हिमालयन से होगी.
जोनटेस 350R
जोनटेस 350R स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल है. इसमें 15-L का फ्यूल-टैंक मिलता है. लॉन्च के बाद इस बाइक की टक्कर KTM 390 एडवेंचर से होगी. इस बाइक में भी TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और लाइटिंग के लिए फुल-LED सेटअप का प्रयोग किया गया है. वहीं Zontes ने अपनी 350X बाइक को टूर लुक में पेश करेगी. जिसका मुकाबला BMW की 310 RR से होगा. इस बाइक में 19-L का फ्यूल-टैंक दिया जायेगा है.
इंजन
पावर-ट्रेन की बात करें तो Zontes की सभी मोटरसाइकिल में 348 cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड कूल इंजन का प्रयोग किया गया है. जो इंजन 38 bhp की मैक्सिमम पावर और 32 Nm का पीक-टॉर्क जनरेट करेगा.
फीचर्स
कंपनी ने बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरिएंस और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आगे और पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक के साथ ड्युअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का प्रयोग किया है. इस बाइक के सस्पेंशन की बात करें तो, इसे और आरामदायक बनाने के लिए मोटरसाइकिल में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है.
कीमत
भारत में इन मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 3.15 लाख रुपये है, जो 3.67 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती है. कंपनी भारत में अपनी बाइक की बिक्री आदिस्वर ऑटो राइड इंडिया आउटलेट के जरिये करेगी.
यह भी पढ़ें :-