Mahindra Treo E-Rickshaw: दुनिया के सबसे आमिर लोगों की लिस्ट में शामिल और माइक्रोसॉफ्ट के मुखिया बिल गेट्स ने महिंद्रा के इलेक्ट्रिक स्कूटर ट्रायो को चलाते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने ई-स्कूटर की जमकर तारीफ की. जिस पर आनंद महिंद्रा ने पर प्रतिक्रिया देते हुए बिल गेट्स को एक रेस के लिए इन्वाइट भी कर दिया. आगे खबर में हम आपको महिंद्रा के स्कूटर के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं.


भारत में इनोवेशन में काफी जुनूनी


बिल गेट्स ने महिंद्रा के ट्रायो स्कूटर को चलाते हुए अपने इंटाग्राम पर वीडियो को पोस्ट कर इसकी तारीफ करते हुए लिखा, नए अविष्कार के मामले में भारत का जूनून काफी शानदार है. मैंने एक इलेक्ट्रिक रिक्शे की सवारी की है, जो अपने साथ 4 लोगों को लेकर 131 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. आगे उन्होंने लिखा का महिंद्रा जैसी कंपनी को ऑटोमोबाइल क्षेत्र में कार्बन न्यूट्रिलिटी के लिए काम करते देखना काफी प्रेरणा देने वाला है. जब बिल गेट्स इस स्कूटर की सवारी कर रहे हैं, तब इसमें एक पुराना हिंदी सॉन्ग भी चल रहा है 'बाबू समझो इशारे हैरान पुकारे'


आनंद महिंद्रा ने कहा एक रेस हो जाये


वहीं आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर पर बिल गेट्स की ई-रिक्शा चलाते हुए वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'चलती का नाम बिल गेट्स की गाड़ी' आपको ट्रायो चलाते देख बहुत खुशी हुई. साथ ही महिंद्रा ने कहा कि अगली बार उनके भारत आने का उद्देश्य एक इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर रेस होनी चाहिए. जिसमें आप, मैं और सचिन तेंदुकार हों.


क्या है महिंद्रा ट्रायो की खासियत?


महिंद्रा ट्रायो एक 4 सीटर (ड्राइवर समेत) ई-रिक्शा है, जिसमें कंपनी 7.37kWh लिथियम आयन का बैटरी पैक देती है. वहीं इसमें मौजूद इलेक्ट्रिक मोटर 5.4kW की हाईएस्ट पावर के साथ 30NM का टॉर्क देने में सक्षम है. इस बैटरी पैक को फुल चार्ज करने में 3-4 घंटे का समय लगता है. इस ई-रिक्शे की सर्टिफाइड रेंज 170 किलोमीटर है और ये 45 किमी/घंटा की टॉप-स्पीड पर चलने में सक्षम है.


यह भी पढ़ें- होली के उमंग में अपनी कार और बाइक ध्यान रखना न भूलें, जानें क्या करें और क्या न करें?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI