(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Audi Q7: बिपाशा-करन के घर में हुई नयी ऑडी क्यू7 की एंट्री, जानें इसमें क्या कुछ है खास!
Bipasha Basu New car: ऑडी क्यू7 से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में बीएमडब्ल्यू एक्स7, किडिलैक एक्सटी6, मर्सीडीज बेंज जीएलएस-क्लास, वॉल्वो एक्ससी90 और इन्फिनिटी क़्यूएक्स80 जैसी गाड़ियों से होता है.
Karan Singh Grover New Car: बिपाशा बासु और करन सिंह ग्रोवर ने हाल ही में लग्जरी कार ऑडी क्यू7 कार खरीदी है. जिसकी जानकारी ने बिपाशा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की है. हालांकि उन्होंने इस कार का कौन सा वेरिएंट खरीदा है, इसकी जानकारी नहीं मिली है. लेकिन लाइफस्टाइल को देखते हुए इसके टॉप एंड वेरिएंट हो सकती है.
कीमत
बिपाशा बासु ने जिस कार को खरीदा है, उसकी कीमत 92.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. भारत में कंपनी अपनी इस कार की बिक्री तीन वेरिएंट (प्रीमियम प्लस, टेक्नोलॉजी और टेक्नोलॉजी w/o मैट्रिक्स) में करती है. जिनकी कीमत 84.70 लाख रुपये से लेकर 92.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है.
इंजन
कंपनी अपनी इस लग्जरी एसयूवी कार में 3.0l 48 V माइल्ड हाइब्रिड टीएफएसआइ इंजन देती है, जो 340hp की मैक्सिमम पावर और 500Nm का मैक्सिमम टॉर्क देने में सक्षम है. जिसे 8-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन इंजन के साथ जोड़ा गया है. ये लग्जरी कार 0-100 किमी/घंटा की स्पीड 5.9 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है. साथ ही ये क्वात्त्रो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है.
फीचर्स
कंपनी अपनी ऑडी क्यू7 लग्जरी कार में ऑडी ड्राइव मोड दिया गया है, जिसमें 7 ड्राइविंग ऑप्शन मिलते हैं. इसके अलावा इसमें अडाप्टिव एयर सस्पेंशन, 19 इंच स्टार स्टाइल अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक गिलास सनरूफ, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल थर्ड रो सीट और सेफ्टी फीचर के तौर पर 8 एयरबैग मौजूद हैं. इसके अलावा इसमें मिलने वाले खास फीचर्स की बात करें तो, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट, 19 स्पीकर वाला 3डी टेक्नोलॉजी के साथ प्रीमियम साउंड सिस्टम और ड्यूल स्क्रीन मौजूद है. जल्द ही ऑडी इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वेरिएंट को ग्लोबल मार्केट में पेश करने वाली है, जिसे टेस्टिंग के दौरान यूरोप में स्पॉट किया है.
इनसे होता है मुकाबला
ऑडी क्यू7 से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में बीएमडब्ल्यू एक्स7, किडिलैक एक्सटी6, मर्सीडीज बेंज जीएलएस-क्लास, वॉल्वो एक्ससी90 और इन्फिनिटी क़्यूएक्स80 जैसी गाड़ियों से होता है.