Kangana Ranaut Bought Range Rover: हिमाचल प्रदेश की मंडी की सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में एक शानदार लग्जरी कार खरीदी है. कंगना अपने घर लैंड रोवर की रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी LWB मॉडल को लेकर आई हैं. इससे पहले कंगना रनौत ने अपने मुंबई के पाली हिल वाले बंगले को बेचा था. कंगना के इस बंगले को बेचने के पीछे की वजह उनका प्रोडक्शन वेंचर था.


कंगना रनौत ने खरीदी Range Rover


बीजेपी सांसद कंगना रनौत की अपनी नई रेंज रोवर के साथ की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कंगना ने अपनी नई कार का स्वागत पूजा-अर्चना करके किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने जो अपना पाली हिल वाला बंगला बेचा, उसकी कीमत 32 करोड़ रुपये के करीब रही.


Range Rover की कीमत


लैंड रोवर रेंज रोवर दो पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में मौजूद है. इस कार की कीमत पेट्रोल वेरिएंट में 3.08 करोड़ रुपये है. वहीं डीजल पावरट्रेन के साथ रेंज रोवर की कीमत 3.61 करोड़ रुपये है. इस कार में पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जुड़ा हुआ है.


Range Rover का स्टाइलिश लुक


लैंड रोवर रेंज रोवर SV एक्सटीरियर एसेंट्स के साथ आई है. इस कार का बंपर और ग्रिल डिजाइन इसे सुपर लग्जरी लुक देता है. सिग्नेचर DRL और इमेज प्रोटेक्शन के साथ कार में डिजिटल एलईडी हेडलाइट्स लगी हैं. इस कार में 55.88 सेंटमीटर के डायमंड टर्न्ड ग्लॉस डार्क ग्रे कंट्रास्ट के व्हील्स लगे हुए हैं.


लैंड रोवर की कार की इंटीरियर की बात करें, तो इस गाड़ी में 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर दिया है. गाड़ी में फ्रंट सेंटर कंसोल रेफ्रिजरेटर कंपार्टमेंट भी है. रेंज रोवर के इस मॉडल में 13.1-इंच की टचस्क्रीन लगी है. वहीं पीछे की सीट पर बैठने वालों के लिए भी 13.1-इंच की स्क्रीन दी गई है. इस कार में वायरलैस डिवाइस चार्जिंग का फीचर भी दिया है.


ये भी पढ़ें


1 अक्टूबर को लॉन्च होगा BMW का Made In India इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या होगी कीमत?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI