BMW 3 Series Gran Limousine रिव्यू: जानें कौन सी खासियतें बनाती हैं इसे खास
एक लग्जरी कार को खरदीने वाला यही चाहता है कि उसे एक अधिक स्पेस वाला इंटीरियर मिले. स्पेस के साथ लग्जरी, फीचर्स, टेक्नोलोजी और ड्राइविंग एक्सपीरियंस लग्जरी कार के दीवानों को अपनी तरफ खींचता है.
एक बड़ा घर और एक बड़ी गाड़ी हर किसी का सपना होता है. ऐसे लोगों की कमी नहीं है कि जो अधिक स्पेस के लिए ज्यादा रकम देने को तैयार हैं. एक लग्जरी कार को खरदीने वाला यही चाहता है कि उसे एक अधिक स्पेस वाला इंटीरियर मिले. स्पेस के साथ लग्जरी, फीचर्स, टेक्नोलोजी और ड्राइविंग एक्सपीरियंस लग्जरी कार के दीवानों को अपनी तरफ खींचता है. 3 सीरीज ग्रैन लिमोजिन के साथ बीएमडब्लयू ने एक बड़ा दांव चला है.
हम यह शुरुआत में ही कह देना चाहते हैं कि यदि आप किसी भी बीएमडब्ल्यू को लगभग 50 लाख रुपये में खरीदने की सोच रहे हैं तो 3 सीरीज ग्रैन लिमोजिन आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है.
इसकी पीछे की सीट बेहद खास है जहां आपको एक्सटेंडेड व्हीलबेस का फायदा मिलता है. व्हीलबेस को 2,961mm तक बढ़ा दिया गया है जो कि legroom का 50mm है और यही सारा फर्क पैदा कर देता है.
स्टैंडर्ड 3 सीरीज में जगह की कोई कमी नहीं है लेकिन यह बहुत ज्यादा भी नहीं है. ग्रैन लिमोजिन में लेगरूम और हेडरूम बहुत बड़े हैं. आप पीछे बैठकर रिलैक्स फील कर सकते हैं और बिना किसी शिकायत के पूरा दिन गुजार सकते हैं. स्टैंडर्ड 3 सीरीज के मुकाबले रियर सीट बहुत आरामदायक है. इसके साथ ही इसमें एक panoramic sunroof को भी जोड़ा गया है.
इक्विपमेंट लिस्ट 3 सीरीज के जैसी है जिसका मतलब है कि इसमें 16 स्पीकर Harman Kardon ऑडियो सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग और उत्तम दर्जे का नया लेदर ट्रिम शामिल है. कैबिन क्वालिटी बिल्कुल वैसी ही जैसी की उम्मीद की जाती है.
3 सीरीज ग्रैन लिमोजिन स्पोर्टियर स्टैंडर्ड 3 सीरीज़ से ज्यादा सुंदर और क्लासी लगती है. लंबे दरवाजे और अतिरिक्त लंबाई इस कार को खास बनाती है. इसकी ड्राइविंग चौंकाती है. यह 3 सीरीज की तरह ही ऊर्जावान और स्पोर्टी अहसास देती है. इसकी कीमत 51.5 लाख रुपये से शुरू होती है. हालांकि यह अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले ज्यादा महंगी लेकिन इसमें आपको ज्यादा स्पेस भी मिलता है. अगर आप ज्यादा स्पेस के साथ एक लग्जरी sedan चाहते हैं तो यह नई BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोजिन आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन होता है.
खासियतें: स्पेस, कंफर्ट, क्वालिटी, ड्राइविंग एक्सपीरियंस, वैल्यू
कमियां: रियर सीट पर इक्विपमेंट की कमी
यह भी पढ़ें:
कोरोना वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग में फिर से धधकी आग, पांच लोगों की गई जान