नोएडा के 2 BHK फ्लैट से भी महंगी है BMW की ये लेटेस्ट एडिशन कार, भारत में हुई लॉन्च
इस सेडान में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है, और पहले की तरह ही 258hp, 400Nm, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश की गई है, जो 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है.
BMW 3 Series Gran Limousine M Sport Pro Edition: बीएमडब्ल्यू ने भारत में 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन M स्पोर्ट प्रो एडिशन को 62.60 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. यह लिमिटेड एडिशन 3 सीरीज लॉन्ग व्हील रेंज में सबसे ऊपर है, और यह केवल पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. M स्पोर्ट प्रो एडिशन 330Li M स्पोर्ट से 2 लाख रुपये प्रीमियम है.
BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन M स्पोर्ट प्रो एडिशन में क्या है नया?
BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन को अब तक केवल एक ही ‘M स्पोर्ट’ ट्रिम में पेश किया गया था. नए M स्पोर्ट प्रो एडिशन में ब्लैक-आउट किडनी ग्रिल, शैडोलाइन एलिमेंट के साथ अडेप्टिव LED हेडलाइट्स और ग्लॉस ब्लैक रियर डिफ्यूजर मिलता है. M स्पोर्ट प्रो में ADAS फीचर भी मिलते हैं, जिसमें ब्लाइंड स्पॉट असिस्टेंट, लेन चेंज असिस्टेंट और रिमोट 3D व्यू के साथ पार्किंग असिस्टेंट प्लस शामिल हैं.
BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन एम स्पोर्ट प्रो एडिशन पावरट्रेन
इस सेडान में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है, और पहले की तरह ही 258hp, 400Nm, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश की गई है, जो 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. BMW का दावा है कि 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन पेट्रोल 6.2 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ सकती है.
BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन एम स्पोर्ट प्रो एडिशन: फीचर्स
BMW ने 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन एम स्पोर्ट के स्पेशल एडिशन के लिए कुछ फीचर्स को बढ़ाया है. हालांकि इसमें एक कर्व्ड डिस्प्ले का मिलना जारी है, जो 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और 14.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो, तीन-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 16-स्पीकर हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और बहुत सारे फीचर्स के साथ आती है. भारत में बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन का मुकाबला ऑडी ए4 और मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास से होता है.
यह भी पढ़ें -