Luxury Cars in India: भारतीय बाजार में एक के बाद एक कई लग्जरी गाड़ियां आ रही हैं. हाल ही में 2024 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज LWB लॉन्च हुई. ये कार माइल्ड हाईब्रिड इंजन के साथ मार्केट में आई है. इसके साथ ही ये लग्जरी कार कई एडवांस फीचर्स से भी लैस है. इस कार में 18 स्पीकर बोवर्स और विल्किंस ऑडियो सिस्टम लगा है.
बीएमडब्ल्यू के 5 सीरीज मॉडल के बाद अब बीएमडब्ल्यू का ही 3M मॉडल मार्केट में आने वाला है. वहीं मर्सिडीज-बेंज E-Class का लेटेस्ट मॉडल भी इसी साल लॉन्च किया जा सकता है. टोयोटा कैमरी का नया मॉडल भी साल 2024 में दस्तक दे सकता है.
बीएमडब्ल्यूM3 (BMW M3)
बीएमडब्ल्यू M3 भी भारतीय बाजार में जल्दी ही दस्तक दे सकती है. BMW M3 में 2998 cc का इंजन लगा मिल सकता है. ये कार 11.86 kmpl के माइलेज के साथ आ सकती है. इस कार में भी पेट्रोल इंजन के साथ में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा मिल सकता है. ये कार इंडियन मार्केट में 1 अक्टूबर 2024 को लॉन्च की जा सकती है. बीएमडब्ल्यू की इस अपकमिंग लग्जरी कार की कीमत 65 लाख रुपये के करीब हो सकती है.
2024 मर्सिडीज-बेंज E-Class (Mercedes-Benz E-Class 2024)
2024 मर्सिडीज-बेंज E-Class में 1950 cc इंजन लगा मिल सकता है. ये कार पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में आ सकती है. इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा मिल सकता है. ये लग्जरी कार इसी साल सितंबर महीने में लॉन्च की जा सकती है. इस कार की कीमत 80 लाख रुपये से भी ज्यादा हो सकती है.
टोयोटा कैमरी 2024 (Toyota Camry 2024)
टोयोटा कैमरी इस साल 2024 के आखिर में 15 दिसंबर को लॉन्च की जा सकती है. ये कार 50 लाख रुपये की कीमत के साथ मार्केट में एंट्री कर सकती है. इस कार में 2487 cc का इंजन लगा मिल सकता है. ये कार पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में आ सकती है. टोयोटा की इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा मिल सकता है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI