BMW New Luxurious Feature: बीएमडब्ल्यू ने अपनी गाड़ी में पैसेंजर्स को लग्जीरियस फील देने के लिए थिएटर स्क्रीन को लगाया है. रियर सीट पर एंटरटेनमेंट के लिए 31.3-इंच की थिएटर स्क्रीन लगाई गई है. ये स्क्रीन गाड़ी में बिल्कुल सिनेमा का फील देती है. थिएटर स्क्रीन में 8K स्क्रीन सिस्टम को लगाया गया है. बीएमडब्ल्यू ने 7 सीरीज मॉडल में इस नए फीचर को लॉन्च किया था.


BMW की कार में थिएटर स्क्रीन


बीएमडब्ल्यू ने इस थिएटर स्क्रीन को कार में लॉन्च करके रियर सीट पैसेंजर्स के एंटरटेनमेंट के लिए एक नई चीज जोड़ी है. इस स्क्रीन को इलेक्ट्रिकली कार की रूफ से नीचे किया जा सकता है और थिएटर वाला फील लिया जा सकता है. ये 8K स्क्रीन लोगों को पूरा फील देती है.


भारत आया BMW का 5 सीरीज मॉडल


बीएमडब्ल्यू ने हाल ही में भारतीय बाजार में 5 सीरीज मॉडल को लॉन्च किया है. बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज LWB इंडियन मार्केट में पेश हो चुकी है. बीएमडब्ल्यू की ये कार लॉन्ग-व्हीलबेस के साथ आई है. लेकिन ये लग्जरी ऑटोमेकर ने भारत में लॉन्च हुई इस कार में थिएटर स्क्रीन को नहीं लगाया है.




क्यों नहीं दी गई थिएटर स्क्रीन?


बीएमडब्ल्यू ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट जीन-फिलिप पैरेन ने भारत में आई इस बीएमडब्ल्यू की कार में थिएटर स्क्रीन न देने की वजह के बारे में बताया. जीन-फिलिप पैरेन ने कहा कि भारत में 5 सीरीज में थिएटर स्क्रीन को एसेंबल करना एक मुश्किल टास्क है. इस वजह से इस कार में पैनोरेमिक डिस्प्ले नहीं लगी है.


भारत में बीएमडब्ल्यू का ये फीचर काफी पॉपुलर हो चुका है. बीएमडब्ल्यू की तरफ से ये फीचर कार में न देने पर कहा गया कि गाड़ी में अभी ये ऑप्शन नहीं दिया गया है और हम देख रहे हैं कि आने वाले समय में कार में इस फीचर को कैसे शामिल किया जा सके. बीएमडब्ल्यू की गाड़ी में ये थिएटर स्क्रीन चीनी मार्केट में मौजूद लॉन्गबेस 5-सीरीज में मौजूद है और ये ग्लोबल मार्केट की ऐसी दूसरी कार है, जिसमें ये फीचर दिया गया है.


ये भी पढ़ें


Range Rover SV: संजय दत्त ने खरीदी 5.26 करोड़ की Range Rover SV, एक्टर ने अपने बर्थडे को बनाया खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI