बीएमडब्लू, मर्सिडिज-बेंज और लेक्सस, इन तीन लग्जरी गाड़ियों में कौन है ज्यादा दमदार, जानें डिटेल्स
बीएमडब्लू ने हालही में अपनी नई 5 सीरीज एलडब्लूबी कार को लॉन्च किया है जो मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास को सीधी टक्कर देती है. लेक्सस की भी लग्जरी कार इन दोनों गाड़ियों के साथ मुकाबला करती है.
![बीएमडब्लू, मर्सिडिज-बेंज और लेक्सस, इन तीन लग्जरी गाड़ियों में कौन है ज्यादा दमदार, जानें डिटेल्स BMW 5 Series LWB Vs Mercedes-Benz E-Class Vs Lexus ES300H luxury cars comparison engine features design price know difference here बीएमडब्लू, मर्सिडिज-बेंज और लेक्सस, इन तीन लग्जरी गाड़ियों में कौन है ज्यादा दमदार, जानें डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/25/8f85ec2f2f952e14075016235759db6117218876163171071_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BMW 5 Series LWB Vs Mercedes-Benz E-Class Vs Lexus ES300H: लग्जरी कार निर्माता कंपनियों ने हालही में अपनी कई लग्जरी गाड़ियां भारतीय मार्केट मे लॉन्च की है. ये फुल साइज लग्जरी सेडान गाड़ियां अपने सेगमेंट में काफी बेहतरीन मानी जाती है. बीएमडब्ल्यू ने हाल ही में अपनी नई 5 सीरीज़ (BMW 5 Series LWB) लॉन्च की है.
पहली बार है कि 5 सीरीज़ लंबे व्हीलबेस फॉर्म में आती है और इसका सीधा मुकाबला मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास (Mercedes-Benz E-Class) से होता है. साथ ही ये कार लेकक्सस ईएस300एच (Lexus ES300H) को भी टक्कर देती है. आइए जानते हैं इन तीन गाड़ियों में क्या-क्या है अंतर.
क्या है अंतर
बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी की लंबाई 5165 मिमी है जबकि मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास की लंबाई 5075 मिमी है. वहीं लेक्सस ES की लंबाई 4975 मिमी है. चौड़ाई के मामले में, 5 सीरीज 1900 मिमी लंबी है, ई-क्लास 1860 मिमी लंबी है और लेक्सस ES300h 1865 एमएम लंबी है. वहीं बीएमडब्लू 5 सीरीज में 3,105 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है जबकि ई-क्लास में यह 3079 मिमी और ES300h का व्हीलबेस 2870 एमएम का है.
फीचर्स
अब इन गाड़ियों के फीचर्स की बात करें तो बीएमडब्लू 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी में 14.9 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनेमेंट सिस्टम के साथ 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया हुआ है जबकि ई-क्लास में दो 12.3 इंच की स्क्रीन हैं और लेक्सस में 12.3 इंच की टचस्क्रीन प्रदान कराई गई हैं. इसके अलावा नई 5 सीरीज़ LWB में बोवर्स एंड विल्किंस का 18 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, पावर्ड और हवादार सीटें, चार ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, फुल लेंथ ग्लास रूफ, रियर वायरलेस चार्जिंग, ADAS और बहुत कुछ मिलता है.
वहीं दूसरी तरफ ई-क्लास में ट्विन सनरूफ, आर्मरेस्ट पर रियर टचस्क्रीन, रिक्लाइन रियर सीटें, बर्मेस्टर ऑडियो सिस्टम, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल सॉफ्ट क्लोज डोर, एयर सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए हुए हैं.
लेक्सस कार में 17 स्पीकर मार्क लेविंसन ऑडियो सिस्टम, 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, पावर रिक्लाइन रियर सीटें, एयरबैग, एडीएएस सिस्टम जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं.
इंजन
इन गाड़ियों के पावरट्रेन पर नज़र डालें तो लेक्सस यहां एकमात्र है जिसमें पूर्ण हाइब्रिड इंजन के साथ 2.5 लीटर पेट्रोल और 88 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर दिया हुआ है. वहीं बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी में केवल हल्के हाइब्रिड सिस्टम का यूज किया गया है जो 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ कनेक्ट है. मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास में दो डीजल इंजन और एक टर्बो पेट्रोल इंजन दिया हुआ है.
कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी की एक्स शोरूम कीमत 72.9 लाख रुपये रखी गई है जबकि ई-क्लास की एक्स शोरूम कीमत 76.05 लाख रुपये से शुरू होकर 89.15 लाख रुपये तक जाती है.
इसके अलावा लेक्सस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत 63.10 लाख से शुरू होकर 69.70 लाख रुपये तक जाती है. इतना ही नहीं बीएमडब्लू कार बड़े साइज के साथ बड़ा रियर सीट स्पेस देता है.
यह भी पढ़ें: Wings EV Robin: एमजी कॉमेट ईवी से भी सस्ती है ये इलेक्ट्रिक कार, डिजाइन और फीचर्स हैं बवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)