BMW 620d M Sport Signature Launched: कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) को लग्जरी गाड़ियां बनाने के लिए जाना जाता है. कंपनी ने भारत में एक और लग्जरी सेडान की लॉन्चिंग कर दी है. बीएमडब्ल्यू 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर भारत में लॉन्च हो चुकी है. बीएमडब्ल्यू की ये गाड़ी भी कंपनी की बाकी गाड़ियों की तरह काफी महंगी है. इस सेडान के लुक और फीचर काफी लग्जीरियस लुक देते हैं.


BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर के 4 रंग


जर्मन की कार निर्माता कंपनी ने भारत में बीएमडब्ल्यू 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर स्पोर्ट कार लॉन्च कर दी है. इस कार का कोई और वेरिएंट कंपनी नहीं लाई है. लेकिन, चार शेड के साथ ये कार कंपनी ने मार्केट में उतारी है. बीएमडब्ल्यू की ये कार मिनरल व्हाइट, टेंजानाइट ब्लू, स्काईस्क्रैपर ग्रे और कार्बन ब्लैक इन चार रंगों के साथ भारतीय बाजार में आई है.


BMW की नई कार के फीचर


BMW के इस नए मॉडल में 12.3-इंच की दो स्क्रीन दी गई हैं. एक फुली डिजिटल क्लस्टर के लिए है, तो एक में इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. साथ ही वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रायड ऑटो भी है. इसमें गाड़ी को पार्क करने में सुविधा के लिए रियर व्यू कैमरा भी इस गाड़ी में दिया गया है. इस लग्जरी कार में रिमोट कंट्रोल पार्किंग की सुविधा भी है.


इस लग्जरी सेडान में फोन को चार्ज के लिए वायरलेस चार्जिंग की सुविधा है. सेंटर कंसोल में स्मार्टफोन होल्डर भी लगा है. पैडल शिफ्टर्स, पैनोरैमिक सनरूफ और 16-स्पीकर हर्मन कार्डोन साउंड सिस्टम भी बीएमडब्ल्यू ने अपनी इस नई गाड़ी में दिया है. ये कार 7.9 सेकंड में 0 से 100 kmpl की रफ्तार पकड़ सकती है. साथ ही इस गाड़ी में ड्राइवर को ड्राइविंग मोड के पांच ऑप्शन मिल रहे हैं.


BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर की कीमत


बीएमडब्ल्यू की ये लग्जरी सेडान शानदार लुक और दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में आ गई है. इस लग्जरी कार की एक्स-शोरूम प्राइस 78.90 लाख रुपये है. इस गाड़ी में 2.0-लीटर, चार सिलेंडर डीजल इंजन लगा हुआ है, जिससे 188bhp और 400 Nm का टॉर्क आउटपुट पर मिलता है.


ये भी पढ़ें


क्या हैं अलग-अलग कलर की नंबर प्लेट्स के मायने? कैसे मिलती है गाड़ियों को 8 तरह की पहचान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI