कोरोना वायरस महामारी की इस दूसरी लहर ने देश में पिछले कुछ समय से कोहराम मचा रखा है. कोरोनाकाल में हर तरफ से बुरी खबरें ही आ रही हैं. लेकिन इस बीच कई ऑटो कंपनियों ने अपने ग्राहकों को कहीं न कहीं राहत जरूर दी है. मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स के अलावा BMW ने भी अपने कस्टमर्स को राहत देते हुए कारों पर मिलने वाली वारंटी और फ्री सर्विस पीरियड को एक्सटेंड कर दिया है. आइए जानते हैं कंपनी ने समय सीमा को कितना बढ़ाया है. 


इस तारीख तक बढ़ी डेडलाइन
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने भारत में अपने सभी डीलरशिप्स में कारों पर वारंटी और फ्री सर्विस को 30 जून 2021 तक एक्सटेंड कर दिया है. इस बढ़ी हुई डेड लाइन का फायदा सिर्फ उन कस्टमर्स को मिलेगा, जिनकी फ्री सर्विस और वारंटी की मियाद 31 मार्च 2021 और 29 जून 2021 के बीच खत्म हो रही थी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को देखते हुए कंपनी ने ये फैसला लिया है.


इन कंपनियों ने भी एक्सटेंड की फ्री सर्विस और वारंटी


Maruti Suzuki ने 31 जुलाई तक अपनी फ्री सर्विस और वारंटी को बढ़ा दिया है.


Mahindra अपने ग्राहकों को अब 31 जुलाई तक फ्री सर्विस और वारंटी देगी. 


Renault भी अब अपने ग्राहकों को 31 जुलाई तक फ्री सर्विस और वारंटी देगी. 


MG Motors ने भी 31 जुलाई तक अपनी फ्री सर्विस और वारंटी की सीमा को बढ़ा दिया है.


Hyundai ने 30 जून तक ग्राहकों को फ्री सर्विस और वारंटी देगी. 


Tata Motors ने भी ग्राहकों को राहत देते हुए 30 जून तक वारंटी और फ्री सर्विस की मियाद बढ़ाने का फैसला किया है. 


Volkswagen फ्री सर्विस और वारंटी 30 जून तक अपने कस्टमर्स को देगी.


सिर्फ इन्हें मिलेगा फायदा
इन कंपनियों ने ये साफ कर दिया है कि सिर्फ पैसेंजर व्हीकल्स पर ही कस्टमर्स को ये लाभ दिया जाएगा. साथ ही वही ग्राहक इस डेडलाइन का लाभ ले पाएंगे जिनकी फ्री सर्विस और वारंटी 15 मार्च 2021 और 31 मई 2021 के बीच समाप्त हो रही थी. इनके अलावा दूसरे कस्टमर्स को इस फायदा नहीं मिलेगा.


ये भी पढ़ें


कोरोना काल में इन कंपनियों ने अपने ग्राहकों को दी राहत, जानें किस कंपनी ने कितनी बढ़ाई फ्री सर्विस की डेडलाइन


Car Launch: जून 2021 में लॉन्च हो सकती है Skoda Octavia, शानदार Hyundai Elantra से होगा सीधा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI