नई दिल्ली: एडवेंचर बाइक सेगमेंट में BMW और Honda अपनी नई बाइक को लॉन्च करने की तैयारी में है.लगातार इन दोनों बाइक के बारे में लगातार जानकारियां मिल रही हैं. लॉकडाउन की वजह से ऑटो कंपनियां अपनी बिक्री जारी रखने के लिए गाड़ियों को डिजिटल रूप से लॉन्च करने के लिए मजबूर हो गई हैं. माना जा रहा है कि नए मॉडल के आने से कंपनियों की बिक्री को कुछ रफ़्तार मिल सकती है.


Honda CB500X


भारत में होंडा अपनी नई बाइक CB500X बाइक लॉन्च करने जा रही है. यह बेहद दमदार बाइक होगी, जिसमें 471cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, यह इंजन 47PS की पावर और 43NM का टार्क जेनरेट करता है. ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में 310mm  डिस्क और डुअल-चैनल ABS और रियर में 240mm  डिस्क ब्रेक मिलेंगे.


इसके अलावा बाइक में 19 इंच का फ्रंट टायर और 17 इंच का रियर टायर मिलेगा. बाइक में 17.7 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा. बाइक का कुल वजन 197 किलोग्राम होगा. कंपनी इस बाइक को इस साल के अंत तक या फिर अगले साल की सुरुआत में लॉन्च कर सकती है. इस बाइक की कीमत 6 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है.


BMW S 1000 XR


BMW की S 1000 XR भी एक एडवेंचर बाइक है और कंपनी लगातार इस सेगमेंट में काफी अच्छा काम कर रही है.इस बाइक में 999 cc का इंजन लगा है जो 164.5 PS की पावर और 114 Nm का टार्क देता है. बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा  मिलेगी. सेफ्टी के लिए इसमें डबल डिस्क ब्रेक, और ड्यूल चैनल ABS सिस्टम मिलेगा.


फीचर्स की बात करें तो बाइक में व्हील कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, नया 6.5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे. एडवेंचर बाइक लवर्स को ध्यान में रखते हुए इस बाइक को तैयार किया जाएगा. कंपनी इसे इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है. बाइक की अनुमानित कीमत 18-20 लाख रुपए के बीच हो सकती है.


यह भी पढ़ें 



ये हैं भारत की किफायती 7 सीटर ऑटोमैटिक MPV गाड़ियां, जानें कीमत और फीचर्स


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI