Survey Report: BMW बनाने वाला जर्मनी क्यों बना चीन का फैन? सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
BMW Automaker Germany: जर्मनी की ऑटो इंडस्ट्री से चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक बीएमडब्ल्यू की गाड़ियां बनाने वाला देश विदेशी कारें खरीदना पसंद करता है.
Germany Survey Report: दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी कार निर्माता कंपनियों में से एक बीएमडब्ल्यू जर्मनी की कंपनी है. वहीं बीएमडब्ल्यू कार बनाने वाले इस देश के लोग अपने यहां से ज्यादा विदेशों में बनी कार खरीदना पसंद करते हैं. चीन की मीडिया ग्रुप पेइचिंग के हवाले से ये खबर आई है कि जर्मनी के लोग ज्यादा चीन की कारें खरीदना पसंद करते हैं. जर्मनी के सबसे बड़े परिवहन संघ, ऑलगेमिनर डॉयचर ऑटोमोबिल-क्लब (एडीएसी) ने हाल ही में एक सर्वेक्षण के परिणामों में इस बात की घोषणा की है.
जर्मन के लोगों को क्या है पसंद?
ऑलगेमिनर डॉयचर ऑटोमोबिल-क्लब के सर्वे में कई लोगों ने हिस्सा लिया, जिससे पता चला कि सर्वेक्षण में शामिल लगभग 60 प्रतिशत जर्मन लोग चीनी वाहन निर्माता कंपनी द्वारा बनी कारें खरीदना पसंद करते हैं. जर्मनी में जो लोग फुली इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं, उनमें से 80 फीसदी जर्मन लोगों की रुचि चीन में तैयार हुईं इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदने में है.
जर्मन खरीदना चाहते हैं मेड-इन-चाइना कार?
जर्मनी के परिवहन संघ द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक, 59 फीसदी जर्मन लोग चीनी कारें खरीदना चाहते हैं. इन 59 फीसदी लोगों में ज्यादातर युवा हैं. लेकिन अगर बात की जाए, 30 से 39 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों की, तो इनमें से 74 फीसदी लोग ऐसे हैं, जो चीनी ब्रांड की कारें खरीदना चाहते हैं. वहीं 18 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों में यह अनुपात 72 फीसदी है.
टॉप-मॉडल में भी चीन का जलवा
चीन के हाई-एंड मॉडल को भी जर्मन के लोग पसंद करते हैं और लगभग 60 फीसदी हाई-एंड मॉडल का इस्तेमाल करने वाले लोगों ने कहा कि वे चीनी ब्रांड की कारें खरीदने के विरोध में नहीं हैं. देखा जाए तो इस सर्वे के मुताबिक जर्मनी के लोग चीनी कारों के फैन बने हुए हैं. जर्मन के लोग चीन की बनी सस्ती के साथ ही महंगी कार भी खरीदना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें