BMW Bikes: बीएमडब्ल्यू ने पेश किया इन दो बाइक का रेट्रो एडिशन, जानिए क्या है खासियत और किससे है टक्कर
बीएमडब्ल्यू आर 18 की टक्कर स्काउट रोज से होती है, जिसमें 97 एनएम का टॉर्क और 95.1 पीएस की पॉवर जेनरेट करने वाला इंजन मिलता है.
BMW Motorrad: बीएमडब्ल्यू मोटर्राड ने अपने 100 साल को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी के दो टू-व्हीलर मॉडल्स R NineT रोडस्टर और बड़े बॉक्सर के साथ R 18 क्रूजर को रेट्रो एडिशन में पेश कर दिया है. कंपनी की स्थापना साल 1923 में हुई थी, इसी का जश्न मनाते हुए इन दोनों बाइक का लिमिटेड एडिशन पेश हुआ है.
बीएमडब्ल्यू आर नाइनटी रोडस्टर 100 इयर्स
बीएमडब्ल्यू आर नाइनटी रोडस्टर 100 इयर्स में दो-सिलेंडर बॉक्सर इंजन मिलता है जो 107 bhp की पॉवर जेनरेट करता है. इसके बॉडी पर पेंट के क्रोम भी देखने को मिलता है, जो इसके पुराने वर्जन की याद दिलाता है. इसके टैंक पर ब्लैक, क्रोम और व्हाइट का डबल-लाइनिंग मिश्रण दिया गया है. इसके सीट पर भी क्रोम टच देखने को मिलता है. आगे के व्हील कवर को व्हाइट लाइनिंग के साथ ब्लैक कलर में पेंट किया गया है. फोर्क ट्यूब और एयर इनटेक स्नोर्कल में अब ब्लैक कलर को हटा दिया गया है.
बीएमडब्ल्यू आर नाइनटी रोडस्टर 100 इयर्स के फीचर्स
R NineT 100 ईयर्स में फीचर्स के तौर पर सीट होल्डर्स, एडजस्टेबल हेड लीवर, एक फुटरेस्ट सिस्टम, पिलियन फुटरेस्ट, 719 शैडो मिल्ड पार्ट्स पैकेज, 719 शैडो II मिल्ड पार्ट्स पैकेज, 719 क्लासिक व्हील्स ऑप्शन, मिल्ड सिलेंडर हेड कवर्स, एक्सपेंशन टैंक कवर, ऑयल फिलर प्लग, इंजन हाउसिंग कवर्स, ब्लैक एनोडाइज्ड रिम रिंग्स के साथ हैंडलबार एंड मिरर मिलते हैं.
बीएमडब्ल्यू आर 18 100 ईयर्स
इस बाइक में भी R NineT 100 ईयर्स के जैसे ही वही बॉक्सर-ट्विन इंजन दिया गया है, इसमें 90bhp की पॉवर मिलती है. इसमें भी फ्रंट मडगार्ड पर सफेद डबल लाइनिंग, क्लासिक क्रोम के साथ ब्लैक पेंटवर्क और सफेद लाइनिंग के साथ हाई-ग्लॉस क्रोम सर्फेस और 100 इयर्स बैज भी दिया गया है.
बीएमडब्ल्यू आर 18 100 फीचर्स
R 18 100 ईयर्स में सिलेंडर हेड कवर, इंजन केसिंग कवर, हैंडलबार क्लैम्प, ब्रेक कॉलिपर्स, मिरर, ब्रेक मास्टर सिलेंडर, हैंडलबार वेट, क्रोम डिज़ाइन ऑप्शन के साथ हैंडलबार फिटिंग, फुट ब्रेक लीवर, इनटेक मैनिफोल्ड ट्रिम्स, गियर शिफ्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इससे होती है टक्कर?
बीएमडब्ल्यू आर 18 की टक्कर स्काउट रोज से होती है, जिसमें 97 एनएम का टॉर्क और 95.1 पीएस की पॉवर जेनरेट करने वाला इंजन मिलता है. इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 17.28 लाख रुपये है.