BMW M4: भारत में लग्जरी गाड़ियों का ट्रेंड समय के साथ बढ़ता जा रहा है. वहीं इन गाड़ियों के फीचर्स और कंफर्ट लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. लेकिन इन लग्जरी कारों को खरीदना एक आम आदमी के लिए आसान नहीं है. वहीं एक शख्स का दावा है कि केवल तीन लाख रुपये आप लग्जरी कार में घूम सकते हैं. लेकिन कब, कहां और कैसे, चलिए जानते हैं.
तीन लाख रुपये में कैसे बन गई BMW?
बीएमडब्ल्यू M4 एक लग्जरी है और इस भारत में इस कार की ऑन-रोड प्राइस 1.74 करोड़ रुपये है. वहीं इस करोड़ों की कार को एक शख्स ने केवल तीन लाख रुपये में बनाकर तैयार कर लिया है. इस बारे में जानकारी शिवम कुमार नाम के शख्स के यूट्यूब चैनल से मिली. जहां शिवम ने बताया कि उसे BMW M4 काफी पसंद है. इसलिए उसने अपनी गाड़ी होंडा अमेड को बीएमडब्ल्यू की कार में बदल दिया. ये कार दिल्ली के रहने वाले शिवम ने खुद बनाकर तैयार की है.
BMW M4 से पूरा किया अपना सपना
दिल्ली के शिवम ने अपने सपने को पूरा करने के लिए 1.74 करोड़ रुपये की कार को केवल तीन लाख रुपये में ही बनाकर तैयार कर लिया है. शिवम ने बताया कि कार में सबसे पहले उन्होंने कार्डबोर्ड को बदला, इसके बाद उन्होंने एक-एक करके गाड़ी में बाकी बदलाव किए. कार के लुक में सबसे बड़ा बदलाव उसके फ्रंट बंपर के बदलने से आया. वहीं शिवम BMW M4 को देखते हुए अपनी गाड़ी में ग्रिल भी लगाई.
शिवम ने गाड़ी को पूरी तरह से बीएमडब्ल्यू का लुक देने के लिए गाड़ी की हेडलैम्प पर भी काम किया. इसके साथ ही शिवम ने फाइबर फेंडर्स भी अपनी गाड़ी में लगाए, जिससे सेडान को और भी वाइड लुक दिया जा सके.
इंटीरियर भी कर दिया चेंज
दिल्ली बॉय की BMW के इंटीरियर की बात करें, तो इस शख्स ने केवल बाहर से ही नहीं, बल्कि अंदर से भी गाड़ी के लुक को बदल दिया है. शिवम ने गाड़ी को नया डुअल टोन कलर दिया. टैन और ब्लैक कलर की थीम के साथ इस कार के इंटीरियर को डिजाइन किया गया है. शिवम ने बताया कि जब वो अपनी होंडा अमेज को सड़क पर लेकर उतरे, तो उन्हें लोगों से काफी सरप्राइज रिएक्शन मिले.
होंडा अमेज को कस्टमाइज करके शिवम ने BMW M4 में बदलने की कोशिश की. लेकिन लोगों के लिए एक संदेश है कि अगर आप भी अपनी कार को कस्टमाइड करने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपको पहले अपने लोकल RTO से अनुमति लेने की जरूरत है. इसके पीछे की वजह ये है कि हमारे देश में कारों में मोडिफेकशन कई मामलों में गैर-कानूनी भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें
क्या कम सैलरी के बावजूद खरीद सकते हैं Mahindra Thar Roxx? यहां जान लें EMI का पूरा गणित
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI