BMW CE 02 Electric Scooter: बीएमडब्ल्यू एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 02 को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर रही है. इस ईवी की खास बात ये है कि इसे भारत में बनाकर तैयार किया गया है. बीएमडब्ल्यू का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस के साथ साझेदारी करके बनाया गया है.


CE 02 से पहले लॉन्च हुआ BMW CE 04


CE 02 को लाने से पहले बीएमडब्ल्यू भारतीय बाजार में CE 04 लॉन्च कर चुकी है. BMW CE 04 की लॉन्चिंग के साथ ही ये देश का सबसे महंगा स्कूटर बन गया है. वहीं इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की लिस्ट में ये अब तक का सबसे महंगा वाहन है.


बीएमडब्ल्यू CE 02


बीएमडब्ल्यू CE 02, CE 04 की तुलना में ज्यादा किफाती साबित हो सकता है. लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि ये स्कूटर कम कीमत में मार्केट में उपलब्ध होगा. मार्केट में मौजूद बाकी स्कूटर की तुलना में इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है. इस स्कूटर की कीमत ग्लोबल मार्केट में सभी 310 cc मॉडल से ज्यादा है.


कब लॉन्च होगा BMW CE 02?


बीएमडब्ल्यू CE 02 को इस साल के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है. ये देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी भारत में इस मॉडल को किस प्राइस-रेंज के साथ लेकर आती है. लेकिन इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस नए ईवी की कीमत TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा हो सकती है. टीवीएस X इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम 2.49 लाख रुपये है.


बीएमडब्ल्यू CE 04


देश में CE 04 को 14.09 लाख रुपये की कीमत के साथ लाया गया है. इस ईवी का डिजाइन कॉम्पैक्ट है. इस स्कूटर का बेस वेरिएंट लाइट व्हाइट कलर में है. इंपीरियल ब्लू मैटेलिक कलर में भी इस स्कूटर को ऑप्शनल Avantgarde स्टाइल के साथ लाया गया है. बीएमडब्ल्यू CE 04 में लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर लगी है. इस मोटर से 42 hp की पावर मिलती है. ये मोटर परमानेंट मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर है. BMW के इस ईवी में मोटर को पिछले पहिए और बैटरी के बीच लगाया गया है.




BMW के ईवी की परफॉर्मेंस


बीएमडब्ल्यू के इस स्कूटर में 8.5 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिससे ये स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 130 किलोमीटर की रेंज देता है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.6 सेकंड में 0 से 50 kmph की स्पीड प्राप्त कर सकता है. वहीं इस ईवी की टॉप-स्पीड 120 kmph है. इस स्कूटर की ज्यादा कीमत की वजह इस ईवी का डिजाइन है.


ये भी पढ़ें


EMPS Scheme: सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिल रही सब्सिडी को दो महीने बढ़ाया, जारी किए 778 करोड़ रुपये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI