BMW First Electric Scooter: लग्जरी ऑटोमेकर बीएमडब्ल्यू इंडियन मार्केट में अब अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है. ये स्कूटर शानदार लुक के साथ मार्केट में आने वाला है. इस स्कूटर को अगले महीने 24 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. ये इलेक्ट्रिक व्हीकल शानदार फीचर्स और पावर के साथ भारतीय बाजार में कदम रखने वाला है.


इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और पावर


बीएमडब्ल्यू के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 8.9 kWh का बैटरी पैक लगा है. कंपनी का दावा है कि इस बैटरी पैक के साथ ये स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 130 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. इस स्कूटर से 31 kW का टॉर्क जेनरेट होता है, जिससे ये स्कूटर केवल 2.6 सेकंड में ही 0 से 50 kmph की रफ्तार पकड़ सकता है. वहीं इस स्कूटर की टॉप-स्पीड 120 kmph है.


बीएमडब्ल्यू का दावा है कि इस ईवी को रेगुलर चार्जर से चार्ज करने में 4 घंटे 20 मिनट का समय लगता है. वहीं, इस स्कूटर में फास्ट चार्जिंग का फीचर भी शामिल है. अगर इस स्कूटर को फास्ट चार्जर से चार्ज किया जाए, तो ये समय घटकर 1 घंटे 40 मिनट ही रह जाता है.




इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्टाइलिश लुक


BMW ce 04 में टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क लगी है. साथ ही साइड में रियर मोनोशॉक को भी माउंट किया है. इस स्कूटर में 15-इंच के व्हील्स को लगाया गया है. बीएमडब्ल्यू के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 780 mm लंबी सीट लगी है, जिसे एक ऑप्शनल कंफर्ट सीट के साथ 800 mm तक भी बढ़ाया जा सकता है. इस गाड़ी का वजन स्टैंडर्ड इक्विपमेंट के साथ 179 किलोग्राम है.


BMW के स्कूटर के शानदार फीचर्स


बीएमडब्ल्यू ce 04 में कई फीचर्स को शामिल किया गया है. इस स्कूटर में तीन राइड मोड्स दिए गए हैं. साथ ही इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS का फीचर दिया गया है. इसके अलावा नेविगेशन के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के फीचर के साथ ही एक TFT डिस्प्ले भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी है. 


क्या होगी कीमत?


बीएमडब्ल्यू ने C 400 GT को 11.20 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ मार्केट में उतारा था. कंपनी ce 04 को इससे दोगुनी कीमत के साथ भारतीय बाजार में ला सकती है. कंपनी ने अपनी इस ईवी की की-डिटेल्स को शेयर नहीं किया है. लॉन्चिंग के वक्त ही वाहन से जुड़ी सभी जानकारी सामने आ सकती हैं. ये स्कूटर कई लग्जीरियस फीचर्स के साथ मार्केट में दस्तक दे सकता है.


ये भी पढ़ें


Hero Motocorp Price Hike: आज ही घर लें आएं अपनी पसंद का Two-wheeler, हीरो कर रही कीमत में इजाफा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI