BMW Electric Scooter: बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च किया सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्जिंग में देगा 130 किलोमीटर की रेंज
BMW CE 04 Launched in India: ऑटोमेकर बीएमडब्ल्यू ने CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. मौजूदा समय में ये देश का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बन गया है.

BMW CE 04 Launched: विदेशी ऑटो कंपनी बीएमडब्ल्यू ने इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस समय भारतीय बाजार में बिकने वाले स्कूटरों में ये देश का सबसे महंगा स्कूटर बन गया है. वहीं इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में मौजूदा समय में ये समय महंगा वाहन है. बीएमडब्ल्यू ने भारत में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 14.90 लाख रुपये की प्राइस-रेंज के साथ लॉन्च किया है.
बीएमडब्ल्यू का इलेक्ट्रिक स्कूटर
बीएमडब्ल्यू CE 04 में एक 8.5 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. इस बैटरी पैक के साथ ये स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 130 किलोमीटर की रेंज देता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने के लिए चार्जिंग के दो ऑप्शन दिए गए हैं. इस ईवी को स्टैंडर्ड 2.3 kW के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है, जिससे इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे 20 मिनट का समय लगता है.
वहीं इस ईवी की फास्ट चार्जिंग भी की जा सकती है. फास्ट चार्जिंग के लिए 6.9 kW के चार्जर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे ये स्कूटर एक घंटे 40 मिनट ही फुल चार्ज हो सकता है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर की पावर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 को चलाने के लिए परमानेंट मैग्नेट मोटर का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि लिक्विड-कूल्ड है, जिसका भारत के बाजार में मिलना काफी मुश्किल है. इस मोटर से 31 kW की पावर और 62 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. बीएमडब्ल्यू के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 50 kmph तक पहुंचने में 2.6 सेकंड का समय लगता है. इस स्कूटर की टॉप-स्पीड 120 kmph है.
देश में सबसे महंगा स्कूटर
बीएमडब्ल्यू ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को 14.90 लाख रुपये की कीमत के साथ उतारा है. वहीं इस स्कूटर के बाद दूसरे नंबर पर सबसे महंगा स्कूटर Vespa 946 ड्रैगन एडिशन है, जिसकी कीमत 14.28 लाख रुपये है. बीएमडब्ल्यू मोटरराड का कहना है कि इस साल कुल आठ नए लॉन्च किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

