BMW CE04 Vs Triumph Tiger 900: लग्जरी कार निर्माता ब्रांड बीएमडब्लू (BMW India) ने हालही में भारतीय मार्केट में अपना एक नया स्कूटर लॉन्च किया है. बीएमडब्लू सीई04 (BMW CE04) देश का सबसे महंगा स्कूटर हो गया है. लेकिन इतनी कीमत पर ग्राहकों को एक बेहतरीन बाइक मिल जाएगी जो सड़कों पर भौकाल काट देगी. दरअसल, यह स्कूटर ट्रायम्फ टाइगर 900 (Triumph Tiger 900) बाइक को टक्कर देता है लेकिन इन दोनों व्हीकल्स में काफी अंतर हैं. आइए जानते हैं इतनी कीमत पर स्कूटर या बाइक में से किसे खरीदना फायदे का सौदा साबित होगा.


BMW CE04 Vs Triumph Tiger 900: डिजाइन


बीएमडब्लू के इस स्कूटर की डिजाइन की बात करें तो यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसका लुक काफी आकर्षक है. इस स्कूटर की लंबाई करीब 2 मीटर तक जाती है. वहीं इस स्कूटर के नीचे एक स्टील डबल लूप फ्रेम मौजूद है. साथ ही इस स्कूटर में फ्लैट बेंच सीट के साथ वजनदार फ्रंट लुक दिया हुआ है. इस स्कूटर में LED हेडलाइट के साथ कीलेस एक्सेस जैसी सुविधाएं दी गई हैं.




वहीं दूसरी ओर ट्रायम्फ टाइगर 900 बाइक की बात करें तो इस बाइक का डिजाइन काफी यूनिक है और इसे युवाओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इस बाइक की चौड़ाई 930 एमएम और ऊंचाई 1410 एमएम है. साथ ही इसमें 1556 एमएम का व्हीलबेस मिल जाता है. इस बाइक की सीट हाइट 820 एमएम है. साथ ही बाइक में ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस मेन फ्रेम दिया हुआ है जो बाइक को आकर्षक लुक प्रदान कराता है.


BMW CE04 Vs Triumph Tiger 900: पावरट्रेन


बीएमडब्लू के इस नए स्कूटर में कंपनी ने 8.5 किलोवाट का बैटरी पैक दिया हुआ है. साथ ही इसमें लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर भी फिट है. ये इंजन 41 बीएचपी की पावर के साथ 60 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के अनुसार ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज पर करीब 130 किमी की रेंज प्रदान करता है. वहीं स्टैंडर्ड चार्जर की मदद से स्कूटर को 4 घंटे और 20 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. इस स्कूटर में 120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी दी गई है.


वहीं ट्रायम्फ बाइक की बात करें तो कंपनी ने इसमें 888 सीसी का इंजन प्रदान कराया है. ये इंजन 106.5 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 90 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. कंपनी के अनुसार ये बाइक फुल टैंक पर 424 किमी की राइड रेंज देता है. साथ ही ये बाइक 21.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है. इतना ही नहीं बाइक में रोड, रेन, स्पोर्ट और ऑफ रोड जैसे चार राइडिंग मोड्स भी दिए हुए हैं.




BMW CE04 Vs Triumph Tiger 900: फीचर्स


अब फीचर्स की बात करें तो बीएमडब्लू के इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 10.25 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ नेविगेशन सिस्टम भी मिल जाता है. इसके अलावा स्कूटर में USB-C चार्जिंग पोर्ट के साथ सेंटर स्टैंड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ एंटी-थेफ्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मौजूद हैं.


वहीं ट्रायम्फ टाइगर 900 के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडमीटर, डिजिटल फ्यूल गॉज, कॉल और एसएमएस अलर्ट, टैकोमीटर, डीआरएल, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, जीपीएस नेविगेशन, क्रूज कंट्रोल जैसे जबरदस्त फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.


BMW CE04 Vs Triumph Tiger 900: कीमत


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीएमडब्लू ने अपने इस नए स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 14.90 लाख रुपये रखी है. इस स्कूटर की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और इसकी डिलीवरी इस साल सितंबर से शुरू होने की संभावना है.


वहीं ट्रायम्फ टाइगर 900 कि एक्स शोरूम कीमत 14.15 लाख रुपये से शुरू होकर 16.25 लाख रुपे तक जाती है. ऐसे में 14 लाख रुपये की रेंज में आपको ऑफरोड बाइक मिल जाती है जिसमें कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. वहीं इसी रेंज में बीएमडब्लू का स्कूटर काफी महंगा माना जा रहा है.


यह भी पढ़ें: BYD Yangwang U8: सड़क ही नहीं पानी पर भी दौड़ती है ये कार, मिलती है जबरदस्त रेंज, जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI