BMW CE04: बीएमडब्लू मोटरराड इंडिया जल्द ही अपना एक नए प्रीमियम स्कूटर को देश में लॉन्च करने वाली है. इस स्कूटर में धांसू फीचर्स के साथ दमदार बैटरी पैक भी देखने को मिल जाएगा. दरअसल BMW CE04 की कंपनी ने प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है. वहीं जानकारी के अनुसार कंपनी इस स्कूटर को 24 जुलाई को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्कूटर को कंपनी ने दिसंबर 2022 में शोकेस किया था.


BMW CE04: डिजाइन






बीएमडब्लू की इस स्कूटर की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू हो गई है. इस स्कूटर को बुक करने के लिए आप बीएमडब्लू मोटरराड के नजदिकी डिलरशिप से संपर्क कर सकते हैं. वहीं इसका डिजाइन भी काफी यूनिक है. इस स्कूटर में एक बड़े एप्रन के साथ फ्लैट पैनल भी प्रदान कराया है. वहीं इस स्कूटर की ऊंचाई 780 मिमी है. इसके अलावा बीएमडब्लू के इस स्कूटर के फ्रंट में सिंगल-ब्रिज टेलिस्कोप फोर्क दिया गया है. साथ ही इस स्कूटर में 15 इंच के अलॉय व्हील भी प्रदान कराए गए हैं. वहीं स्कूटर में ABS सिस्टम भी दिया गया है.


BMW CE04: बैटरी पैक


अब इस स्कूटर के बैटरी पैक की बात करें बीएमडब्लू के इस स्कूटर में 8.9kWh का बैटरी पैक दिया हुआ है. ये बैटरी पैक 42 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 62 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. कंपनी के अनुसार ये महज 2.6 सेकेंड में 0 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. साथ ही इस स्कूटर में 120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान कराई गई है. वहीं ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज में करीब 120 किमी की रेंज प्रदान करने में सक्षम है. इस स्कूटर में फॉस्ट चार्जर भी दिया हुआ है. इस चार्जर की मदद से ये स्कूटर 1 घंटे 40 मिनट में लगभग चार्ज हो जाता है.


BMW CE04: कीमत


आपको बता दें कि फिलहाल बीएमडब्लू ने अपने इस स्कूटर की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस स्कूटर को करीब 8 से 10 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतार सकती है. वहीं ये बाजार का सबसे महंगा स्कूटर भी हो सकता है.


यह भी पढ़ें: Vehicles for Taxi: पैट्रोल, डीजल या सीएनजी, टैक्सी सर्विस के लिए कौन सी कार खरीदना है बेस्ट, जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI