BMW Electric Scooter: BMW के इलेक्ट्रिक स्कूटर से आज उठेगा पर्दा, 130kmph की टॉप स्पीड के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
BMW Motorrad आज अपने नए इलेक्ट्रिक से पर्दा उठाने जा रही है. इसकी लॉन्चिंग को कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इसमें एक्सपर्ट्स इससे जुड़े सवालों का जवाब देंगे.
जर्मन मोटर बनाने वाली कंपनी BMW Motorrad आज नया इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में उतारने जा रही है. कंपनी ने हाल ही में अपने इस नए व्हीकल का वीडियो टीजर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा जारी किया था. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम BMW CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर बताया जा रहा है. लॉन्च को बीएमडब्ल्यू मोटरराड के ऑफिशियल फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. इलेक्ट्रिक बाइक और इसके डिजाइन के बारे में और जानकारी का जवाब एक्सपर्ट्स कंपनी के चैनलों पर लाइव चैट में देंगे.
ये है टॉप स्पीड
BMW ने बीते कई सालों में लोगों के लिए कई नए दिलचस्प और फ्यूचर की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के कॉन्सेप्ट पेश किए हैं. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 130 किमी/घंटा है. इसके अलावा इस नए स्कूटर की डिजाइन में चौड़े वी-शेप्ड एलईडी हेडलैंप के साथ फ्रंट काउल के सेंटर में इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स लगी होंगी, जो कि इस स्कूटर को काफी मॉडर्न लुक दे रही हैं.
Ducati Sport 1000 Biposto सा है डिजाइन
BMW का ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर डुकाटी स्पोर्ट 1000 Biposto के डिजाइन से प्रेरित लग रहा है. कंपनी ने इसका हाल ही में टीजर जारी किया था, जिससे पता चलता है कि ये स्कूटर मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से हर लिहाज से बेहतर साबित होगा. इस लग्जरी स्कूटर के फीचर्स को देखते हुए माना जा रहा है कि इसकी कीमत 2.25 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
ये भी पढ़ें