इस बाइक पर मिल रहा है 2.96 लाख रुपये का डिस्काउंट, जल्दी कीजिये
प्रीमियम सपोर्ट बाइक खरीदने के शौकीनों के लिए ये खबर बेहद काम की है. BMW Motorrad अपनी प्रीमियम बाइक पर इतना भारी डिस्काउंट दे रहा है कि आपको यकीन नहीं होगा.
नई दिल्ली: अगर आप एक प्रीमियम सपोर्ट बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. BMW Motorrad अपनी प्रीमियम बाइक BMW F 750 GS पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. दरअसल इस साल अप्रैल से देश में नए BS6 नॉर्म्स लागू होने वाले हैं ऐसे में कंपनी अपना BS4 स्टॉक क्लियर करने में लगी है और इसलिए इतना बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चंडीगढ़ में BMW F 750 GS बाइक 8.99 लाख रुपये की कीमत में मिल रही है जबकि इसकी असल कीमत 11.95 लाख रुपये रही थी. यानी इस बाइक पर 2.96 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. लेकिन यह बाइक BS4 कंप्लायंट इंजन के साथ है.
BMW की यह बाइक BMW F 850 GS का टोन्ड डाउन वर्जन है. भारत में इन दोनों बाइक्स को साल 2018 में लॉन्च किया गया था. लॉन्चिंग के समय इन बाइक्स की कीमत क्रमश: 11.95 लाख रुपये और 12.95 लाख रुपये रखी थी.
इंजन की बात करें तो इन दोनों ही बाइक्स में 853cc का ट्विन-सिलिंडर इंजन लगा है, लेकिन पावर दोनों में अलग-अलग है. BMW F 850 GS में लगा इंजन 85bhp और 92Nm टॉर्क जेनरेट करता है जबकि F 750 का इंजन 77bhp की पावर और 83Nm टॉर्क जेनरेट करता है.
आपको बता दें कि कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को एक साथ लॉन्च किया था. इन दोनों बाइक्स में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया है. दोनों बाइक्स में सेमी-डिजिटल इंटस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है. इनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 6.5 इंच का फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले मिलता है.
इन दोनों बाइक्स में दो राइडिंग मोड दिए हैं. इनके बेस वेरियंट में Rain और Road नाम से दो राइडिंग मोड दिए गए हैं. ग्राहक Dynamic और Enduro नाम के दो अन्य ऑप्शनल राइडंग मोड चुन सकते हैं.
ये दोनों बाइक्स मिड-रेंज अडवेंचर टूर सेगमेंट में आती हैं. ऐसे में इनमें मोनोकॉक फ्रेम और रिवाइज्ड सस्पेंशन दिया गया है. इतना ही नहीं BMW F 850 GS और F 750 के स्टैंडर्ड वर्जन में स्लिपर क्लच, ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ड्यूल चैनल एबीएस, एलईडी हेडलाइट, क्रूज कंट्रोल और डीआरएल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.