BMW G 310 RR: बीएमडब्ल्यू मोटोरेड इंडिया अपनी पावरफुल बाइक में नई कलर स्कीम लेकर आई है. बीएमडब्ल्यू G 310 RR एक रेसिंग बाइक है. इस बाइक में पहले से दो कलर ऑप्शन मौजूद थे. अब तीसरा रंग भी इस बाइक में दिया गया है. बीएमडब्ल्यू की ये बाइक रेसिंग ब्लू मैटेलिक कलर के साथ भारतीय बाजार में उतारी गई है.


बीएमडब्ल्यू G 310 RR के कलर वेरिएंट


बीएमडब्ल्यू G 310 RR मार्केट में पहले से ही दो कलर वेरिएंट में शामिल है. ये रेसिंग बाइक कॉस्मिक ब्लैक 2 और स्पोर्ट में भारतीय बाजार में उपलब्ध है. अब ये बाइक रेसिंग ब्लू मैटेलिक कलर स्कीम में भी आ गई है. बीएमडब्ल्यू की इस बाइक को राइड करने के लिए चार मोड भी दिए गए हैं. इस बाइक को ट्रैक मोड, अर्बन मोड, स्पोर्ट मोड और रेन मोड में चलाया जा सकता है.


BMW G 310 RR की कीमत


बीएमडब्ल्यू G 310 RR ऑटोमेकर के इस लाइन-अप की सबसे अफोर्डेबल रेसिंग बाइक में से एक है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 3.05 लाख रुपये से शुरू है. इस बाइक के स्टाइल स्पोर्ट वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 3,07,043 रुपये है.




बीएमडब्ल्यू की बाइक का पावरट्रेन


बीएमडब्ल्यू की इस मोटरसाइकिल में नया कलर वेरिएंट लाने के अलावा कोई भी मैकेनिकल चेंज नहीं किया गया है. इस बाइक में 312.12  cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है. इस इंजन के साथ ही 6-स्पीड ट्रांसमिशन भी जुड़ा हुआ है.


ये बाइक ट्रैक मोड में 9,700 rpm पर 33.53 bhp की पावर देती है और 7,700 rpm पर 27.3 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. वहीं अर्बन और रेन मोड में ये बाइक 9,700 rpm पर 25.44 bhp की पावर देती है और 6,700 rpm पर 25 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.


BMW की बाइक के फीचर्स


बीएमडब्ल्यू की इस बाइक के फ्रंट में 300 mm के डिस्क ब्रेक लगे हैं और रियर में 240  mm के डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं. इस बाइक में एक TFT स्क्रीन लगी है. इसके साथ ही डुअल चैनल ABS लगा है. इस बाइक में सभी जगह एलईडी लाइट का इस्तेमाल किया गया है.


ये भी पढ़ें


8 Seater Cars: ये हैं कम कीमत में आने वाली 8 सीटर गाड़ियां, Mahindra से लेकर Toyota तक शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI