BMW GINA Car: अब तक आपने कई बेहतरीन कार के बारे में सुना-पढ़ा होगा, लेकिन हम जिस कार के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो वाकई काफी शानदार कार है. इस कार का बोनट वॉयस कमांड से अपने आप खुल जाता है और यह कार कोई भी आकार ले लेती है. इतना ही नहीं किसी स्क्रैच के आने पर ये कार खुद ही इसे हटा भी लेती है. आइए आपको इस कार का नाम, फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारे में बताते हैं.
यह कार BMW GINA है, जिसका बोनट वॉयस कमांड से खुल जाता है. बोनट खुलने के बाद सबसे पहले कार का इंजन दिखाई देता है. इतना ही नहीं इस कार में सबसे जबरदस्त चीज यह है कि आप अपने हिसाब से इस कार के आकार को बदल सकते हैं. अगर बीएमडब्ल्यू की कार पर कोई स्क्रैच आता है तो ये खुद ही ठीक हो जाता है.
किस मैटेरियल से बनाई गई है ये कार?
BMW की इस कार में कंपनी ने मैटल स्ट्रक्चर पर Polyurethane का कवर चढ़ाया है, जोकि एक प्लास्टिक टाइप का एडवांस वर्जन है. यह कार काफी ज्यादा फ्लैक्सिबल है. इस कार में BMW iX Flow, i Vison Dee और BMW Vision Next 100 मिलते हैं. ये कॉन्सैप्ट कार ड्राइविंग और राइडिंग का एक अलग एक्सपीरियंस देगी.
कार का डिजाइन बीएमडब्ल्यू के कैलिफोर्निया स्थित थिंक टैंक स्टूडियो ने दिया है. इस कार को बनाने में फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है और बोनेट भी शर्ट के बटन और जिप की तरह डिजाइन किया गया है. यही वजह है कि इस कार को मनपसंद लुक देना बेहद आसान है.
BMW GINA के एक्सटीरियर और इंटीरियर का हर हिस्सा फ्लेक्सिबल है. इस तकनीक के तहत कार के फैब्रिक स्किन के नीच मूवेबल मेटल वायर्स लगाए गए हैं और इन्ही वायर्स को एडजस्ट करके कार के आकार को बदला जा सकता है.
यह भी पढ़ें:-
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI