BMW New Electric Car: लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW इंडिया ने भारत में अपनी सातवीं पीढ़ी की 7 सीरीज और पहली i7 इलेक्ट्रिक सेडान को लॉन्च कर दिया है. 7 सीरीज कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.70 करोड़ रुपये रखी गई है. वहीं आई7 इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम कीमत 1.95 करोड़ रुपये से शुरू होती है. इसकी लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है, यह ग्राहकों को इसी साल मार्च से मिलने लगेगी.  


क्या है आई7 की खासियत? 


बीएमडब्ल्यू की नई 7 सीरीज और आई7 कार CLAR प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. यह अपने मौजूदा मॉडल से बहुत अलग है. इस नए मॉडल में रैप अराउंड एलईडी टेल लाइट्स, नई किडनी ग्रिल, नए अलॉय व्हील और स्प्लिट एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं. इसमें एक शार्प शोल्डर-लाइन के साथ एक फ्लैट बोनट दिया गया है. जिससे इसका लुक बेहद शानदार बन जाता है. 


कैसे हैं फीचर्स?


बीएमडब्ल्यू की इस कार का इंटिरियर बिल्कुल अलग है. इसमें डुअल स्क्रीन सेट-अप के साथ लाइव कॉकपिट प्लस का फीचर दिया गया है. साथ ही इसमें टच-कैपेसिटिव कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 14.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 5.5-इंच टचस्क्रीन कंट्रोल सिस्टम, Amazon Fire TV बिल्ट-इन के साथ 31.3-इंच 8K डिस्प्ले, 42.5 डिग्री तक रेक्लाइनिंग के साथ एग्जीक्यूटिव लाउंज सीट, क्लाउड-आधारित नेविगेशन, लेदर अपहोल्स्ट्री, 18-स्पीकर 4डी ऑडियो सिस्टम, ऑटोमेटिक डोर्स, पैनोरमिक ग्लास रूफ, मसाज और सीट वेंटिलेशन, 18 स्पीकर, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं. 


कैसा है पावरट्रेन?


नई जनरेशन की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज में एक 3.0-लीटर इन-लाइन छह-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 376 bhp की पॉवर और 520 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.  जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. जबकि i7 xDrive60 में दो इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. यह पावरट्रेन 536 bhp की पॉवर और 744 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस  करता है. इसमें 240 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है. यह कार मात्र 4.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है.  


चार्जिंग सिस्टम


यह कार फास्ट चार्जर की मदद से केवल 34 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज की जा रही है. इससे सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके 170 किमी तक चलाया जा सकता है. जबकि 11 kW के AC चार्जर से i7 को फुल चार्ज करने पर 10.5 घंटे लगते हैं. कंपनी i7 के बैटरी पैक पर 8 साल या 160,000 किमी की वारंटी दे रही है. 


मर्सिडीज EQS 580 से होगा मुकाबला?


Mercedes EQS में 107.8kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम पर काम करता है. यह पॉवरट्रेन 523PS और 855Nm का आउटपुट देता है. कंपनी इस कार से 857 km की रेंज मिलने का दावा करती है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.55 करोड़ रुपये है.


यह भी पढ़ें :- एथर के 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिलें चार नये कलर ऑप्शन, जानिए क्या है कीमत और किससे है मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI