सिर्फ एक स्विच और बदल जाएगा कार का रंग, ट्रिपल शेड में आएगी नजर
BMW iX Flow Magical Colour Changing Car: कुछ लोग सफेद रंग की कार खरीदना चाहते हैं, तो कुछ काले रंग की कार लेना चाहतें हैं. वहीं BMW ऐसी कार बनाने जा रही है, जिसमें एक साथ दोनों कलर देखने को मिलेंगे.
![सिर्फ एक स्विच और बदल जाएगा कार का रंग, ट्रिपल शेड में आएगी नजर BMW iX Flow featuring E Ink Magical exterior colour changing car सिर्फ एक स्विच और बदल जाएगा कार का रंग, ट्रिपल शेड में आएगी नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/30/aaa5289949b6d199ec417457ae3bd6211714456194410707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BMW iX Flow-Colour Changing Car: क्या आपने कभी रंग बदलने वाली कार के बारे में सुना है? ऐसी कार जो पलक झपकते ही अपना रंग बदल ले. जी हां, एक ऐसी कार की कल्पना की जा सकती है. वहीं कार निर्माता कंपनी BMW केवल इस कार की कल्पना ही नहीं कर रही, बल्कि इस कार को बनाएगी भी. एक ऐसी कार, जो लोगों को ट्रिपल शेड में मिलेगी. ये कार केवल एक स्विच में अपना रंग सफेद से काला और काले से सफेद कर सकेगी. वहीं इस कार के कलर को ग्रे भी किया जा सकेगा. इस कार को कंपनी ने BMW iX Flow नाम दिया है.
पलक झपकते ही रंग बदलेगी कार
BMW ने एक ऐसी कार बनाएगी, जिसका रंग पलक झपकते ही बदल जाएगा. इस कार पर E ink की कोटिंग की जाएगी. इस E ink को कई मिलियन माइक्रो कैप्सूल्स से मिलकर बनाया गया है. ये कैप्सूल का आकार इतना छोटा है कि इन कैप्सूल का डायमीटर किसी इंसान के बाल के बराबर होगा. कार का रंग बदलने के लिए इस कार का इलेक्ट्रिक होना जरूरी है.
कैसे बदलेगा कार का रंग?
बीएमडब्ल्यू की इस कार में इलेक्ट्रिक फील्ड के जेनेरेट होते ही गाड़ी का रंग बदल जाएगा. लोगों की चुनी हुई सेटिंग के आधार पर कार में लगे ब्लैक या व्हाइट पिगमेंट, माइक्रो कैप्सूल के इलेक्ट्रिक फील्ड को ले लेते हैं. इससे कार को लोगों का मनचाहा शेड मिल जाता है. ई-पेपर सेगमेंट के फिट होने की वजह से व्हीकल की बॉडी में ये इफेक्ट नजर आता है.
कार के बदलने से बढ़ेगी एफिशियंसी
BMW की इस कार के एक्सटीरियर के कलर में बदलाव के साथ ही इसका इंटीरियर भी बेहतर होगा और इसके साथ ही वाहन की एफिशियंसी भी बढ़ेगी. थर्मल एनर्जी के एब्सोर्बशन और सूरज की रोशनी के रिफ्लेक्शन से इस गाड़ी का लाइट औक डार्क कलर देखने को मिलता है. बीएमडब्ल्यू ने केवल अभी केवल इस कार को बनाने के बारे में ऐलान किया है. अभी कंपनी ने इस कार की मैन्युफैक्चरिंग शुरू नहीं की है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)