BMW iX1 vs Volvo XC40 Recharge SUV: BMW ने नई iX1 लॉन्च की है जो X1 SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन है. X1, बीएमडब्ल्यू की बेहद लोकप्रिय मॉडल रही है, इसके यह सबसे किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी होने के साथ-साथ कंपनी के आई इलेक्ट्रिक रेंज का भी विस्तार करती है. iX1 का बाजार में मुकाबला वॉल्वो XC40 रिचार्ज है जो इस प्राइस रेंज के अंदर एकमात्र अन्य लग्जरी EV है. आइए देखें इन दोनों में कौन बेहतर है. 


किसकी रेंज है अधिक?


XC40 रिचार्ज में 78kWh बैटरी पैक है जिसमें 418 किमी रेंज मिलने का दावा किया गया है. जबकि iX1 में 66.4kWh का बैटरी पैक है और इसमें 440 किमी रेंज मिलने का दावा किया गया है. पॉवर के मामले में, दोनों ड्यूल मोटर लेआउट के साथ काफी तेज़ है. iX1 313hp पॉवर और 494 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि एक्ससी 40 रिचार्ज 408hp पॉवर और 660Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.


फीचर्स कंपेरिजन 


दोनों में ढेर सारी लग्जरी सुविधाएं दी गई हैं. iX1 में फ्रंट मसाज सीट्स, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12 स्पीकर के साथ हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, एडेप्टिव एलईडी हेडलाइट्स, एक्टिव सीट्स, एडेप्टिव एम सस्पेंशन, डिजिटल की और एक रिवर्सिंग असिस्टेंट है. जबकि वॉल्वो XC40 रिचार्ज में Google बेस्ड एंड्रॉइड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, पावर्ड सीट्स और अन्य कई फीचर्स हैं. 


iX1 में लेन डिपार्चर अलर्ट, ब्रेकिंग फ़ंक्शन के साथ क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और पैदल यात्री सुरक्षा आदि के साथ ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम भी मिलता है. XC40 रिचार्ज में भी एडाप्टिव क्रूज़ के साथ ADAS लेवल 2 फीचर्स और अन्य सेफ्टी फीचर्स हैं. 


प्राइस कंपेरिजन 


BMW iX1 की एक्स शोरूम कीमत 66.9 लाख रुपये है जबकि XC40 रिचार्ज की कीमत 56.9 लाख रुपये है. वॉल्वो अपनी कार को देश में ही असेंबल करती है और बीएमडब्ल्यू कीमतों को और कम करने के लिए बाद में iX1 को भी असेंबल कर सकती है जैसा कि वह फिलहाल पेट्रोल/डीजल X1 के लिए करती है. ये दोनों नई इलेक्ट्रिक लग्जरी एसयूवी इस कीमत पर एक नया सेगमेंट स्थापित करती हैं.


यह भी पढ़ें :- मर्सिडीज ने लॉन्च की एएमजी जी63 ग्रैंड एडिशन, कुछ चुनिंदा लोग ही खरीद पाएंगे यह खास लग्जरी एसयूवी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI