3 Series Gran Limousine: बीएमडब्ल्यू ने भारत में लॉन्च की नई कार, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
BMW Launched New Car: बीएमडब्ल्यू ने 3 Series Gran Limousine का आइकॉनिक एडिशन भारत में लांच किया है. इस कार का उत्पादन कंपनी के अपने चेन्नई स्थित प्लांट पर किया जा रहा है.
BMW Launched 3 Series Gran Limousine in India: बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक नई कार लांच की है. इस कार का नाम 3 Series Gran Limousine है. आपको बता दें कि भारत में इस कार को 53.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) की कीमत पर लांच है. इस कार का उत्पादन कंपनी के अपने चेन्नई स्थित प्लांट पर किया जा रहा है. कंपनी ने इस कार के दो वेरिएंट लांच किए है. एक मॉडल पेट्रोल का है, वहीं दूसरा मॉडल डीजल वेरिएंट का है. डीजल के वेरियंट की कीमत कंपनी ने 54.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) प्राइस रखा है.
आपको बता दें कि इस कार के आइकॉनिक एडिशन के इंटीरियर में आपको ज्यादा जगह मिलती है और इसका लेग रूम भी काफी बड़ा है. इस नए डिजाइन में आपको क्रिस्टल गियर शिफ्ट नॉब, पीछे की सीटों के बीच सेंट्रल आर्मरेस्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं. यह कार आपको दो कलर वेरियंट ब्लैक और कॉन्यैक में मिलेगी.
आपको बता दें कि इस कार में 110 मिमी का अतिरिक्त व्हीलबेस भी मिलेगा जिससे पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए बहुत आरामदायक होगा. यह आपको एक्सट्रा लेगरूम भी देगा जिससे पीछे बैठने में ज्यादा सुविधा रहेगी. इस कार की लंबाई 4,819 मिमी है और व्हीलबेस 2,961 मिमी का है. बीएमडब्लू 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन का आइकॉनिक एडिशन स्टाइलिश एलिमेंट्स के साथ आता है जिसमें एलईडी हैडलाइट्स के साथ विशिष्ट बीएमडब्ल्यू ग्रिल भी मौजूद है. कार के पिछले हिस्से में फ्री फॉर्म टेल्पाइप के साथ स्लिम थ्री-डायमेंशनल एल-शेप्ड एलईडी टेल लाइट्स दिए गए हैं. कंपनी इस कार को कार्बन ब्लैक, सिल्वर और मिनरल व्हाइट कलर में लांच कर रही है.
कार के यह सेफ्टी फीचर्स
BMW 3 Series Gran Limousine में 480-लीटर बूट स्पेस दिया गया है जो automatic हैं. इसमें 2-लीटर 4-सिलेंडर यूनिट्स इंजन भी दिया गया है. यह कार 7.6 सेकंड में ही 100 km/per hour की रफ्तार पकड़ लेगी. कार के सेफ्टी फीचर्स (Safety Features) की बात करें तो इसमें ग्रैन लिमोसिन आइकॉनिक एडिशन में 6 एयरबैग, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और अटेंशन असिस्टेंस दिया गया है. इसके साथ ही इसमें ऑटो होल्ड, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, साइड-इफेक्ट प्रोटेक्शन और क्रैश सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी है.
ये भी पढ़ें-
Mahindra XUV700 SUV ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड, सिर्फ 24 घंटे में तय की 4 हजार KM की दूरी