New BMW Car: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारत में अपनी 5 सीरीज लाइन-अप में एक नया वेरिएंट में 520डी एम स्पोर्ट लॉन्च कर दिया है. इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 68.90 लाख रुपये रखी गई है. लेकिन कंपनी ने इस सीरीज के दो वेरिएंट को बंद कर दिया है. बंद होने वाले वेरिएंट्स में 520d लग्जरी लाइन और 50 जहरे एम एडिशन शामिल हैं. अब बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज़ बाजार में 520डी एम स्पोर्ट और 530आई एम स्पोर्ट जैसे दो वेरिएंट्स उपलब्ध है. 


बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 520डी एम स्पोर्ट के फीचर्स


बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज के इस नए 520डी एम स्पोर्ट वेरिएंट में एक अपडेटेड फ्रंट लुक दिया गया है. साथ ही इसका रियर प्रोफाइल काफी स्पोर्टी लगता है. इस बीएमडब्ल्यू सेडान के साइड प्रोफाइल में 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसमें क्रोम एग्जॉस्ट के साथ ब्लू ब्रेक कैलीपर्स और फेंडर पर एम बैजिंग दी गई है. 


कैसे हैं फीचर्स?


कंपनी ने इस कार के केबिन में लेदर स्टीयरिंग व्हील और डोर सिल्स पर M बैजिंग दिया है. जबकि फीचर्स के तौर पर इस कार में कंपनी की लेजरलाइट तकनीक, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग और हरमन कार्डन साउंड सिस्टम दिए गए हैं. 


कैसा है इंजन?


इस बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस वेरिएंट में भी इस सीरीज की अन्य कारों की तरह समान 2.0-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 190 hp की पॉवर जेनरेट करता है. इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. 


बंद हुई बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 530डी और एम5 जहरे 


BMW 5 सीरीज लाइनअप में अब तक सबसे टॉप वैरिएंट 530d था, जिसमें एक 3.0-लीटर डीजल इंजन मिलता था. यह इंजन 265 hp की पावर जेनरेट करता था. अब बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज मिडसाइज लग्जरी सेडान के सेगमेंट में एकमात्र चार सिलेंडर इंजन के साथ आने वाली कार बन गई है. साथ ही कंपनी ने इस सीरीज के M5 कॉम्पिटिशन वैरिएंट को बंद कर दिया है, जिसमें 625hp की पॉवर जेनरेट करने वाला V8 इंजन मिलता था. 


किससे होता है मुकाबला? 


बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 520डी एम स्पोर्ट का भारतीय बाजार में लेक्सस ईएस, जगुआर एक्सएफ और ऑडी ए6 जैसी कारों से होता है. लेक्सस ईएस में एक 2487सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 175.67 bhp की पॉवर जेनरेट करता है. जिसे ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 59.71 लाख रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें :- Mahindra XUV 700: महिंद्रा एक्सयूवी 700 के फैंस के लिए आई खुशखबरी, जल्द मिलेगा नया वेरिएंट 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI