BMW M 1000 RR: बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च कर दी फॉर्च्यूनर टॉप मॉडल के बराबर कीमत वाली बाइक, स्पीड 3.1 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा
BMW Bike: बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर बाइक से मुकाबला करने वाली बाइक की लिस्ट में, डुकाटी पनिंगल वी4 एसपी2, इंडियन मोटसाइकिल परसूट, इंडियन मोटरसाइकिल रोडमास्टर, होंडा गोल्ड विंग जैसी बाइक शामिल हैं.
BMW M 1000 RR Launched: हाल ही में टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट की गयी बाइक को आखिरकार बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च कर ही दिया. हालांकि इसकी लॉन्चिंग का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, जोकि बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर है.
सीबीयू रुट के जरिये होगी बिक्री
बीएमडब्ल्यू अपनी इस बाइक को भारतीय बाजार में सीबीयू (Completely Built Up Units) रुट के जरिये बेचेगी, जोकि भारतीय बाजार में कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल होगा. इस बाइक के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया गया है, जबकि इसकी डिलीवरी नवंबर में की जाएगी.
इस बाइक का बेस वेरिएंट दो कलर में उपलब्ध होगा, जोकि लाइट वाइट और एम मोटरस्पोर्ट होगा. वहीं इसका कॉम्पिटिशन वेरिएंट ब्लैकस्टॉर्म मैटेलिक और एम मोटरस्पोर्ट ऑप्शन के साथ होगा.
बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर इंजन पावर
बीएमडब्ल्यू ने अपनी इस बाइक को पावर देने के लिए, इसमें 999cc इनलाइन 4-सिलिंडर इंजन का प्रयोग किया है. जो 212hp की जबरदस्त पावर 113 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ये बाइक 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में केवल 3.1 सेकंड का समय लेती है.
बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर फीचर्स
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो, इसमें जीपीएस डाटा लॉगर और लैपट्रिगर 6.5 इंच की टीएफटी डिस्प्ले दी गयी है. इसके अलावा बाइक में कस्टमाइजेबल रेस प्रो1-3 के साथ रेन, रोड, डायनामिक और रेस जैसे मोड्स भी मिलते हैं.
बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर कीमत
बीएमडब्ल्यू ने अपनी एम 1000 आरआर बाइक को 49 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर और इसके टॉप वेरिएंट कॉम्पिटिशन को 55 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर पेश किया है.
इनसे होगा मुकाबला
बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर बाइक से मुकाबला करने वाली बाइक की लिस्ट में, डुकाटी पनिंगल वी4 एसपी2, इंडियन मोटसाइकिल परसूट, इंडियन मोटरसाइकिल रोडमास्टर, होंडा गोल्ड विंग जैसी बाइक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Mahindra XUV700: महिंद्रा की इस एसयूवी पर वेटिंग पीरियड हुआ कम, खरीदने का मन हो तो देख लीजिये मौका अच्छा है