BMW G 310 Range Bikes: बीएमडब्ल्यू जी 310 स्पोर्ट्स बाइक रेंज नए कलर के साथ हुई अपडेट, जानें इसमें क्या कुछ बदला
BMW Bikes Rivals: बीएमडब्ल्यू जी 310 रेंज की टक्कर घरेलू बाजार में केटीएम 390 ड्यूक, 390 एडवेंचर, आरसी 390, ट्रायम्फ स्पीड 400 और टीवीएस अपाचे आरआर 310 जैसी बाइक के साथ होगी.
BMW Bikes: बीएमडब्ल्यू मोटरर्ड इंडिया ने अपनी जी 310 मोटरसाइकिल रेंज को नए रंगो के साथ अपडेट कर दिया. नई बीएमडब्ल्यू जी 310 आर, जी 310 जीएस और जी 310 आरआर को नए रंगो के साथ लॉन्च कर, इन बाइक्स के लिए बुकिंग भी ओपन कर दी है. जिसके लिए अपने आस पास डीलरशिप पर जाकर किया जा सकता है.
बीएमडब्ल्यू जी 310 रेंज कीमत
बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई 2024 जी 310 आर को 2.85 लाख रुपए, जी 310 जीएस को 3.25 लाख रुपए और जी 310 आरआर को 3 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
ये बाइक होंगे निशाने पर
बीएमडब्ल्यू जी 310 रेंज की टक्कर घरेलू बाजार में केटीएम 390 ड्यूक, 390 एडवेंचर, आरसी 390, ट्रायम्फ स्पीड 400 और टीवीएस अपाचे आरआर 310 जैसी बाइक के साथ होगी.
बीएमडब्ल्यू जी 310 रेंज क्या कुछ बदला
इस नयी रेंज को नए कलर शेड के साथ पेश किया गया है, जो 310 आर बाइक अब नए स्टाइल स्पोर्ट (पोलर व्हाइट के साथ रेसिंग ब्लू मेटैलिक) और स्टाइल पैशन (ग्रेनाइट ग्रे मेटैलिक) पेंट स्कीम में मौजूद है. वहीं बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस एडीवी को रेसिंग रेड कलर के साथ, नए स्टाइल रैली पेंटवर्क में पेश किया गया और फुली-फेयर्ड G 310 RR को नया कॉस्मिक ब्लैक 2 कलर शेड दिया गया है.
बीएमडब्ल्यू जी 310 रेंज इंजन
2024 बीएमडब्ल्यू जी 310 रेंज में इंजन को बिना बदलाव के पहले वाला ही रखा गया है, जोकि 313cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है. जो बाइक 33.5 bhp और 27 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ अटैच किया गया है. हालांकि कंपनी की तरफ से तीनों बाइक्स में अलग-अलग तरीके से बदलाव किया है, जो अलग-अलग रेंज के साथ शानदार परफॉर्मेंस देने में सक्षम हैं.
यह भी पढ़ें- Mahindra THAR.e Debut: महिंद्रा ने दे दिया सरप्राइज, 15 अगस्त को थार इलेक्ट्रिक का होगा डेब्यू
EV vs Non EVs: आप के लिए कौन सी कार बेस्ट होगी, पेट्रोल-डीजल या इलेक्ट्रिक? ऐसे करें फैसला