BMW X4 M40i Launch: बीएमडब्ल्यू ने भारत में X4 xDrive M40i को लॉन्च कर दिया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 96.20 लाख रुपये रखी गई है. इस कूप-एसयूवी को सीबीयू यूनिट के तौर पर बाजार में लाया जाएगा. यह सिंगल ट्रिम में उपलब्ध होगी और इसकी लिमिटेड यूनिट्स की बिक्री की जाएगी.


बीएमडब्ल्यू X4 M40i डिज़ाइन


बीएमडब्लू कूप में किडनी ग्रिल, ग्रिल सराउंड, एग्जॉस्ट पाइप, विंडो सराउंड और रूफ रेल्स पर ग्लॉस मैट ब्लैक ट्रीटमेंट मिलता है. यह दो मैटेलिक रंगों- ब्लैक सैफायर और ब्रुकलिन ग्रे में उपलब्ध है. इसमें एक स्टैगर्ड टायर सेटअप मिलता है - जिसमें 245/45-R20 फ्रंट और 275/40-R20 रियर रन-फ्लैट टायर्स शामिल हैं. इसके डबल-स्पोक अलॉय व्हील भी काले रंग में तैयार किए गए हैं और ब्रेक पैड को लाल कैलिपर्स दिया गया है.


इंटीरियर और फीचर्स


इसके इंटीरियर में कार्बन-फाइबर ट्रिम एलिमेंट्स के साथ काले या टार्कोरा लाल रंग में बीएमडब्ल्यू का वर्नास्का लेदर डैशबोर्ड मिलता है. यह मॉडल एम पैकेज से लैस है, जिसमें यूनिक पैडल, लेदर का स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर पर एक एम-स्पेशल डिस्प्ले दिया गया है.


X4 M40i में अन्य फीचर्स के तौर पर 12.3-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट, ADAS, एक पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, पार्क असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग और अन्य खूबियां शामिल हैं.


इंजन और परफार्मेंस 


BMW X4 M40i में 360hp/ 500Nm आऊटपुट वाला एक 3.0-लीटर 6-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के माध्यम से सभी पहियों को पावर मिलती है. बीएमडब्ल्यू का दावा है कि X4 M40i केवल 4.9 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 kph है.


किससे होगा मुकाबला 


इसका मुकाबला मर्सिडीज-एएमजी जीएलसी 43 से होगा, लेकिन यह फिलहाल भारत में बिकी के लिए उपलब्ध नहीं है. जीएलसी 43 के ग्लोबल मॉडल को को हाल ही में अपडेट किया गया है, जिसे भविष्य में भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. दिलचस्प बात यह है कि BMW M40i की हमशक्ल में X3 SUV को भी पेश करती है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 87.7 लाख रुपये है. यह न केवल 8.5 लाख रुपये अधिक किफायती है, बल्कि इसमें अधिक हेडरूम और बूट स्पेस भी मिलता है.


यह भी पढ़ें :- नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 की टीजर तस्वीरें हुईं जारी, 7 नवंबर को होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI