BMW New Sedan: बीएमडब्ल्यू ने अपनी बिल्कुल नई 5 सीरीज LWB (BMW 5 Series LWB) को भारत में पेश कर दिया है. यह कंपनी की तरफ से इंडिया में आने वाली तीसरी लॉन्ग व्हीलबेस सेडान (long-wheelbase sedan) है. इससे पहले इंडियन मार्किट में बीएमडब्ल्यू की तरफ से 3 सीरीज ग्रैन लिमोजिन (BMW 3 Gran Limousine) और 7 सीरीज उपलब्ध है. यह गाड़ी भारत में मर्सिडीज ई-क्लास लॉन्ग व्हील बेस (Mercedes E-Class long-wheelbase) की डायरेक्ट राइवल है.


बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज LWB डाइमेंशन्स


बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज की इस नई जेनेरेशन की लम्बाई और चौड़ाई को पिछली जेनेरेशन के मुकाबले काफी बढ़ा दिया गया है और अब इसकी लम्बाई 5,175mm, चौड़ाई 1,900mm और ऊंचाई 1,520mm कर दी गई है. साथ ही अब इसका व्हीलबेस भी बढ़ाकर 3,105mm कर दिया गया है जो कि नेक्स्ट जेनरेशन मर्सिडीज ई-क्लास (Mercedes E-Class) से भी ज्यादा है.


नई कार का शानजार डिजाइन


BMW ने इस नई कार के डिजाइन को 2.5 बॉक्स डिजाइन (2.5-boxdesign) नाम दिया है. इस डिजाइन में इस गाड़ी को एक ज्यादा कूपे जैसा बनाने की कोशिश की गई है. बीएमडब्ल्यू ने इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया है, जो कि इस कार को देखते हुए थोड़े छोटे लगते हैं. 


इस बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज LWB में पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए एक टचस्क्रीन भी मिलती है, जिससे आप तापमान को कंट्रोल कर सकते हैं. इसी के साथ आपको पीछे एक वायरलेस फोन चार्जर मिलता है. गाड़ी में बेहतरीन मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प्स, 18-स्पीकर्स 655W बोवर्स एंड विल्किंस का साउंड सिस्टम और 6 USB-C पोर्ट्स मिलते हैं.


इसी के साथ  पहले की तुलना में ADAS को भी बेहतर किया गया है. फ्रंट की बात की जाए तो इसमें दो कर्व्ड डिस्प्ले मिलती हैं, जिसमें से एक 14.9 इंच की टचस्क्रीन है और दूसरी 12.3 इंच की डिजिटल ड्राइवर्स डिस्प्ले है.


कब होगी लॉन्च?


बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज LWB को 24 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. इसी के साथ इसकी कीमत की बात की जाए तो इसका प्राइस पिछले जेनेरेशन मॉडल की तुलना में अधिक होने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें


Top 5 Auto News: कारों से जुड़ी इस हफ्ते की पांच बड़ी खबरें, किस गाड़ी के घटे दाम और किसने बढ़ाईं कीमतें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI