BMW Maxi Scooter C400GT: जर्मनी की दिग्गज ऑटो कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटरराड (BMW) आज भारत में अपना पहला स्कूटर लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने BMW Maxi Scooter C400GT का हाल ही में टीजर जारी किया गया था, जिसके बाद से ही इसके जल्द लॉन्चिंग के कयास लगाए जा रहे थे. माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब पांच लाख रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतार सकती है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो एक लाख रुपये की टोकन मनी देकर इसे प्री-बुक कर सकते हैं.
मिलेंगे धांसू फीचर्स
BMW के स्कूटर C400GT को दमदार बॉडी पैनल के साथ तैयार किया गया है. इस स्कूटर में एक लंबा विंडस्क्रीन, पुल-बैक हैंडलबार, लॉन्ग सीट, ड्यूल फुटरेस्ट, फुल-एलईडी लाइटिंग, की-लेस इग्निशन, हीटेड ग्रिप्स, हीटेड सीट, ABS, एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम और एक ब्लूटूथ-इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
ऐसा हो सकता है इंजन
अगर इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 350cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि सीवीटी ट्रांसमिशन से लैस है. यह इंजन 33.5bhp की पॉवर और 35Nm का टार्क जेनरेट करता है. माना जा रहा है कि ये भारत का सबसे पावरफुल इंजन वाले स्कूटर्स में एक होगा. इसमें कई राइडिंग मोड दिए जा सकते हैं.
इनसे हो सकता है मुकाबला
BMW maxi scooter C400GT का मुकाबला भारत में सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 और अप्रिलिया SXR 160 आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाले होंडा फोर्जा 350 से हो सकता है. हालांकि अभी ये तय नहीं कि होंडा इस स्कूटर को भारत में लॉन्च करेगी या नहीं.
ये भी पढ़ें
Best Selling Cars: ये हैं देश की तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें, जानें पहले नंबर पर कौन है काबिज
Auto Sector Crisis: इस फेस्टिव सीजन सुस्त रह सकता है ऑटो सेक्टर, ये है इसकी बड़ी वजह
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI