BMW R18 Transcontinental: बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई आर 18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल क्रूजर बाइक को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 31.5 लाख रुपये रखी गई है. इस आर 18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल बाइक भारत में पूरी तरह से सीबीयू रूट के जरिए लाया जाएगा. इस बाइक का सबसे बड़ी खासियत इसका ट्विन-सिलेंडर बॉक्सर इंजन है, जो कंपनी के लाइनअप में सबसे पॉवरफुल बॉक्सर इंजन है. इस बाइक में स्टैंडर्ड तौर पर एक्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और डायनामिक इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
कैसा है डिजाइन?
इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो आर 18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल में एक पिलियन सीट, बॉडी कलर में तैयार स्टोरेज केस, एक विंडशील्ड, एलईडी हेडलैंप, सिकल आकार का ग्राफिकल एलईडी डीआरएलविंड डिफ्लेक्टर और लाइट अलॉय कास्ट व्हील्स के साथ एक बड़ा हैंडलबार माउंटेड फेयरिंग दिया गया है. इसे खासतौर से आरामदायक क्रूजिंग और टूरिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है. साथ ही इसमें चार एनालॉग सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टीएफटी कलर डिस्प्ले भी दिया गया है. सामने की ओर 'बर्लिन बिल्ट' की बैजिंग भी दी गई है.
कैसा है इंजन?
इस बाइक में एक पॉवरफुल 1,802cc का लिक्विड एंड ऑयल कूल्ड, फ्लैट-ट्विन सिलेंडर बॉक्सर इंजन दिया गया है. यह इंजन 4,750 rpm पर 91 hp की पॉवर और 3,000 rpm पर 158 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड कॉन्सटेंट-मेश गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. जिसमें रिवर्स गियर का भी विकल्प मिलता है. साथ ही इसमें रेन, रोल और रॉक जैसे तीन राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं.
फीचर्स
आर 18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल में फीचर्स के तौर पर हीटेड ग्रिप्स, हीटेड सीट्स, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन प्रोटेक्शन बार, एडेप्टिव हेडलाइट और एंटीथेफ़्ट अलार्म सिस्टम दिए गए हैं. इस बाइक का वजन 427 किलोग्राम है और इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 24 लीटर है, जिसमें 4 लीटर का रिजर्व फ्यूल है. इसकी टॉप स्पीड 180 kmph है. यह बाइक 5 कलर थीम में उपलब्ध है.
किससे होता है मुकाबला
इस बाइक का मुकाबला हार्ले डेविडसन की स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल बाइक से मुकाबला होता है, इसमें 1868cc का इंजन मिलता है, जो इस क्रूज़र बाइक को 92.5 bhp की पॉवर देता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 34.17 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :- जानिए मारुति की आने वाली 7 सीटर एसयूवी में क्या होंगी खूबियां, हाइब्रिड पावरट्रेन से होगी लैस
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI