कार और स्कूटर के बाद...अब BMW की नई बाइक्स की एंट्री, लेकिन कीमत घुमा देगी आपका सिर
BMW F 900 GS And F 900 GS Adventure: लग्जरी ऑटोमेकर बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारतीय बाजार में दो और नई बाइक को उतार दिया है. ये बाइक ऑफ-रोड राइडिंग के लिए बनाई गई हैं. इन बाइक्स की कीमत यहां जानिए.
![कार और स्कूटर के बाद...अब BMW की नई बाइक्स की एंट्री, लेकिन कीमत घुमा देगी आपका सिर BMW New Bikes F 900 GS And F 900 GS Adventure launched in India for off road riding and touring at price under 14 lakh कार और स्कूटर के बाद...अब BMW की नई बाइक्स की एंट्री, लेकिन कीमत घुमा देगी आपका सिर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/18/600d982b5d8bf1d2c072414855acb6271726621967983707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BMW New Bikes: बीएमडब्ल्यू मोटोराड (BMW Motorrad) ने भारतीय बाजार में तहलका मचा दिया है. इस लग्जरी ऑटोमेकर ने दो शानदार बाइक को मार्केट में उतारा है. नई F 900 GS और F 900 GS Adventure ये दोनों बाइक लोगों के दिलों पर राज करने के लिए आ गई हैं. इन दोनों बाइक्स को काफी हद तक एक जैसा कहा जा सकता है, लेकिन एडवेंचर वेरिएंट को थोड़ा ज्यादा पहाड़ी इलाके में चलाने के मुताबिक तैयार किया गया है. ये दोनों मॉडल ही ऑफ-रोड एडिशन बाइक्स हैं.
Off-Road और Touring फीचर से लैस
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसीडेंट और सीईओ विक्रम पावाह ने नई बाइक को लेकर कहा कि ये perfect enduros है, जिन्हें एडवेंचर और ऑफ रोडिंग के इस्तेमाल किया जा सकता है. इन बाइक्स में ऑफ-रोड कैपेसबिलिटी के साथ ही टूअरिंग फीचर भी शामिल है. भारत में इन बाइक्स को पूरी तरह से विदेश में तैयार करके लाया गया है.
बीएमडब्ल्यू की पावरफुल बाइक्स
बीएमडब्ल्यू F 900 GS और F 900 GS Adventure दोनों में 895 cc, 2-सिलेंडर, इन-लाइन इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इस इंजन से 8,500 rpm पर 103 bhp की पावर मिलती है और 6,750 rpm पर 93 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस बाइक में लगे इंजन के साथ में 6-स्पीड यूनिट का गियर बॉक्स भी लगाया गया है.
बाइक्स के दमदार फीचर्स
बीएमडब्ल्यू F 900 GS में एक 6.5-इंच की TFT टचस्क्रीन लगी मिलेगी, जिसमें बाइक से जुड़ी सभी जानकारी तो मिलेंगी ही, साथ ही नेविगेशन का फीचर भी दिया जाएगा. ये लेटेस्ट जीएस मॉडल दो स्टैंडर्ड राइडिंग मोड्स Rain और Road के साथ लाया गया है. इसके साथ ही बाइक में डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल और एक डायनामिक ब्रेक लाइट भी लगाई गई है.
BMW की पावरफुल बाइक्स की कीमत
BMW F 900 GS साओ पाउलो येलो और इसका एक स्पोर्टी GS ट्रॉफी वेरिएंट लाइट व्हाइट और रेसिंग ब्लू मैटेलिक कलर में शामिल है. वहीं F 900 GS एडवेंचर ब्लैक स्टॉर्म और व्हाइट एल्युमिनियम मैटे कलर वेरिएंट के साथ लाई गई है. नई BMW F 900 GS की एक्स-शोरूम प्राइस 13.75 लाख रुपये है. वहीं BMW F 900 GS Adventure की एक्स-शोरूम प्राइस 14.75 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें
भयंकर जाम से बचा सकते हैं आपको ये 5 आसान तरीके, ऐसे करेंगे अप्लाई तो तुरंत दिखेगा असर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)