अनवील हुई BMW R 1300 GS एडवेंचरर बाइक, मिले हैं ये खास फीचर
लॉन्चिंग के बाद इससे मुकाबला करने वाली एडवेंचरर बाइक्स में डुकाटी मल्टी-स्ट्राडा वी4, हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका जैसी बाइक्स शामिल हैं.

BMW R 1300 GS Unveiled: बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने ग्लोबल लेवल पर अपनी नई जेनरेशन एडवेंचर टूरिंग रेंज-आर 1300 जीएस के नए जेनरेशन वेरिएंट को अनवील कर दिया. कंपनी इस बाइक को अगले साल भारत में उतार सकती है, जिसमें एक नया डिज़ाइन और इंजन दिया गया है. साथ ही इसके वजन में में भी कटौती हुई है.
बीएमडब्ल्यू आर 1300 आरएस
इसके डिज़ाइन की बात करें तो, नई बीएमडब्ल्यू जी 1300 जीएस में एक नया एक्स-शेप आकार का एलईडी हेडलाइट दिया गया है. डिजाइन के मामले में इसके पहले मॉडल की तुलना में ज्यादा मॉडर्न और कॉम्पैक्ट नजर आती है, जबकि वजन के मामले में भी ये पहले वाले के मुकाबले लगभग 12 किलो हल्की है.
बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएस इंजन
इस बाइक में नया 1,300 cc बॉक्सर ट्विन इंजन मौजूद है, जो 7,750 rpm पर 145 hp की मैक्सिमम पावर और 6,500 rpm पर 149 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जोकि इस सीरीज में दिया गया अब तक का सबसे पावरफुल इंजन है. जिससे पावर में 11 hp की और टॉर्क में 6 NM बढ़ोतरी होती है. 6-स्पीड गियरबॉक्स इंजन के नीचे प्लेस किया गया है, जो पैकेजिंग को ज्यादा कॉम्पैक्ट बनाता है.
बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएस लुक
इस एडवेंचर टूरर बाइक को स्टील से बने एक नए शीट मेटल शेल से मेन फ्रेम का प्रयोग किया गया है, जो पिछले मॉडल के मुकाबले बाइक को ज्यादा मजबूती देता है. जबकि इसके रियर फ्रेम को पहले वाले ट्यूबलर स्टील स्ट्रक्चर को अब डाई-कास्ट एल्यूमीनियम से बदल दिया गया है. इसके अलावा बाइक को नए इलेक्ट्रॉनिक डायनेमिक सस्पेंशन एडजस्टमेंट (डीएसए) दिया गया है, जो सिलेक्टेड राइडिंग मोड, राइडिंग स्थिति के अनुसार स्प्रिंग रेट ("स्प्रिंग स्टिफनेस") के साथ फ्रंट और रियर डैम्पिंग के डायनेमिक एडजस्टमेंट करता है. स्प्रिंग रेस्ट का आटोमेटिक एडजस्टमेंट लोड कम्पन्सेशन तय करता है.
बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएस राइडिंग मोड
बाइक में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर चार राइडिंग मोड मिलते हैं, जोकि- रेन, रोड, इको और एंडुरो हैं. इसके अलावा एक्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट कोलिजन वार्निंग और लेन चेंज वार्निंग के साथ राइडिंग असिस्टेंट भी शामिल हैं.
बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएस फीचर्स
इस बाइक में फीचर्स के तौर पर 6.5 इंच फुल-कलर टीएफटी स्क्रीन, राइडर और पैसेंजर के लिए सीट हीटिंग, इंटीग्रेटेड यूएसबी सॉकेट के साथ स्मार्टफोन चार्जिंग कम्पार्टमेंट साथ ही एक्स्ट्रा 12 वी ऑन-बोर्ड पावर सॉकेट, कीलेस राइड के साथ मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हीटेड ग्रिप्स, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, बीएमडब्ल्यू मोटरराड फुल इंटीग्रल एबीएस प्रो जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
इनसे होगा मुकाबला
लॉन्चिंग के बाद इससे मुकाबला करने वाली एडवेंचरर बाइक्स में डुकाटी मल्टी-स्ट्राडा वी4, हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका जैसी बाइक्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :- 1 अक्टूबर से महंगी हो जायेगी किआ सेल्टोस और कैरेंस, 2 दिन और सस्ते में खरीदने का मौका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

