BMW R 1300 GSA: बीएमडब्ल्यू की इस धमाकेदार बाइक में लगा है ऑटोमेटिक क्लच, 30 लीटर का है फ्यूल टैंक
BMW R 1300 GSA Features and Price: बीएमडब्ल्यू R 1300 GSA एक पावरफुल बाइक है, जो कि 145 hp की पावर देने वाली है. इस मॉडल की फ्यूल टैंक कैपेसिटी को स्टैंडर्ड GS मॉडल की तुलना में 11 लीटर बढ़ाया गया है.
BMW R 1300 GSA Price: बीएमडब्ल्यू GS बाइक्स में ज्यादातर में GSA मॉडल भी आता है. वहीं BMW R 1300 GSA इस बाइक्स के लेटेस्ट मॉडल में से एक है. ये मॉडल नई R 1300 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. लेकिन इस मॉडल को कुछ खास बदलाव के साथ लाया गया है.
BMW R 1300 GSA का पावरट्रेन
BMW R 1300 GSA में GS मॉडल की तरह ही लिक्विड-कूल्ड, हॉरिजन्टली अपोज्ड, 1300 cc का इंजन लगा मिल सकता है. इस इंजन से 7,750 rpm पर 145 hp की पावर मिलेगी और 6,500 rpm पर 149 Nm का टॉर्क जेनरेट होगा. बीएमडब्ल्यू की इस बाइक में ऑटोमेटेड शिफ्ट असिस्टेंट का फीचर भी लगा मिलेगा. वहीं जरूरत पड़ने पर राइडर क्लच को मैनुअली भी प्रयो में लगा सकता है.
बाइक में मिलेगा 30 लीटर का फ्यूल टैंक
बीएमडब्ल्यू का ये GSA मॉडल है, जिसमें काफी बड़ा 30 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा रहा है. इस फ्यूल टैंक में स्टैंडर्ड GS मॉडल की तुलना में 11 लीटर की कैपेसिटी को बढ़ाया गया है. इस बाइक का वजन 269 किलोग्राम है, जो कि R 1300 GS की तुलना में 32 किलोग्राम अधिक है और R 1250 GSA से एक किलोग्राम ज्यादा है.
चार वेरिएंट्स में आई ये बाइक
BMW R 1300 GSA चार वेरिएंट्स में मौजूद है. ये चार वेरिएंट स्टैंडर्ड, ट्रिपल ब्लैक, GS Trophy और ऑप्शन 719 कराकोरम हैं. ये सभी वेरिएंट्स चार राइडिंग मोड के साथ आ रहे हैं. इन बाइक्स में इंजन ब्रेक कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट और रडार असिस्टेड जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.
क्या है बीएमडब्ल्यू की इन बाइक्स की कीमत?
BMW R 1300 GS की भारत में एक्स-शोरूम प्राइस 20.95 लाख रुपये है. जब ये बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी, तब इसकी कीमत 1250 की तुलना में 40 हजार रुपये ज्यादा थी. इस समय R 1250 GSA 22.50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ बिक रही है. वहीं बीएमडब्ल्यू की ये प्रीमियम बाइक R 1300 GS भी करीब इसी रेंज में आ सकती है.
ये भी पढ़ें
Brezza New Edition Urbano: मारुति सुजुकी ब्रेजा का नया एडिशन, गाड़ी में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स