BMW R12: Kawasaki की बोलती बंद करने आ गई बीएमडब्लू की ये धांसू बाइक, कीमत है इतनी
बीएमडब्लू ने अपनी दो नई बाइक्स आर 12 और आर12 नाइन टी को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक में 1170 सीसी का इंजन दिया गया है. वहीं इन बाइक्स की डिलीवरी सितंबर 2024 से शुरू की जाएगी.
![BMW R12: Kawasaki की बोलती बंद करने आ गई बीएमडब्लू की ये धांसू बाइक, कीमत है इतनी BMW R12 and R12 nineT bikes launched in india 1170 cc engine features price booking delivery in september details here BMW R12: Kawasaki की बोलती बंद करने आ गई बीएमडब्लू की ये धांसू बाइक, कीमत है इतनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/06/10a56451faf8209e5d519bdafb7cf5ae1720240797107208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BMW R12: लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्लू ने भारतीय मार्केट में अपनी नई बाइक को लॉन्च कर दिया है. बीएमडब्लू आर 12 को कंपनी ने एक नए डिजाइन और दमदार इंजन के साथ बाजार में उतारा है. वहीं यह बाइक Kawasaki Ninja जैसी बाइक्स को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी. इसके अलावा कंपनी ने अपनी BMW R12 nineT को भी बाजार में लॉन्च कर दिया है.
ये हैं बीएमडब्लू की नई बाइक
Get ready to cruise the open road with the all-new BMW R 12.
— BMWMotorrad_IN (@BMWMotorrad_IN) July 5, 2024
Unleash your riding spirit and conquer any road, starting at ₹19.90 Lakhs*.
To know more, head over to the link in bio now#BMWMotorrad #BMWMotorradIndia #NewLaunch #MakeLifeARide #Heritage #BMWR12 pic.twitter.com/EvNBS2lNKJ
बीएमडब्लू आर 12 में 1170 सीसी दो सिलेंडर वाला बॉक्सर इंजन प्रदान कराया गया है. वहीं इसको क्लासिक डिजाइन के साथ उतारा गया है. बीएमडब्लू आर 12 एक बेहतरीन क्रूजर बाइक है जिसमें ट्रेलिस फ्रेम के साथ शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है.
इतना ही नहीं इस बाइक को कंपनी ने ब्लैकस्टॉर्म मेटैलिक, एवेंचुरिन रेड मेटैलिक और एवस सिल्वर मेटैलिक जैसे तीन रंगों में बाजार में उतारा है. इसके साथ ही इस बाइक में हेडलाइट प्रो, कीलेस राइड के साथ कई राइडिंग मोड्स उपलब्ध कराए गए हैं जो युवाओं को बेहद पसंद आ सकते हैं.
वहीं सेफ्टी के लिए बाइक में डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC) का यूज किया गया है. इस फीचर की मदद से बाइक तेज रफ्तार में भी नहीं फिसलेगी. साथ ही इसमें ड्रैग टॉर्क कंट्रोल के साथ टायर प्रेशर कंट्रोल फीचर भी मुहैया कराया गया है. बाइक में एडैप्टिव हेडलाइट, ट्विन डिस्क ब्रेक, रेडियली माउंटेड फोर-पिस्टन मोनोब्लॉक कैलीपर्स प्रदान कराए गए हैं. वहीं फ्रंट में सिंगल डिस्क ब्रेक मौजूद है. इस बाइक के फ्रंट में 19 इंच का बड़ा व्हील और रियर में 16 इंच का व्हील दिया हुआ है. साथ ही इसमें चौड़े हैंडलबार भी मौजूद हैं जो राइडर को एक आरामदायक राइड का अनुभव प्रदान करेंगे.
BMW R 12 nineT
बीएमडब्लू ने इस रेट्रो रोडस्टर बाइक को भी मार्केट में उतारा है. इस बाइक को कंपनी ने स्टैंडर्ड ब्लैकस्टॉर्म मेटैलिक, ब्रश नाइट ब्लैक सॉलिड पेंट, सान रेमो ग्रीन मेटैलिक जैसे रंगों के ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है. इस बाइक में भी 1170 सीसी का डुअल सिलेंडर दिया गया है. वहीं सेफ्टी और फीचर्स के मामले में यह बाइक आर12 के जैसी ही है.
कितनी है कीमत
बीएमडब्लू ने अपनी आर12 बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 19.90 लाख रुपये रखी है. वहीं दूसरी तरफ बीएमडब्लू आर 12 नाइन टी की एक्स शोरूम कीमत 20.90 लाख रुपये रखी है. इसके अलावा जानकारी के अनुसार इन बाइक्स की डिलीवरी सितंबर 2024 से शुरू होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Tata Punch: टाटा की इस गाड़ी के फैन हुए लोग, खरीद डाले इतने यूनिट्स, जानें क्या है ऐसा खास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)