BMW G 310 RR: 15 जुलाई को लॉन्च होगी बीएमडब्ल्यू की नई मिड-लेवल स्पोर्ट्स बाइक, शुरू हुई प्री- बुकिंग
बीएमडब्ल्यू 15 जुलाई को अपनी नई मिड-लेवल स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च करेगी. प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू हो चुकी है.
New BMW G 310 RR: BMW Motorrad ने भारतीय बाजार में अपनी नई BMW G 310 RR के लिए Pre Booking शुरू कर दी है. अब तक BMW भारतीय बाजार में प्रीमियम बाइक्स की बिक्री किया करती थी. अब कंपनी नई मिड-लेवल स्पोर्ट्स बाइक के लॉन्च करने की तैयारी कर रही है नई 310 cc बाइक के 15 जुलाई को लॉन्च किया गया था. 310 CC के लॉन्च होने के बाद 310 RR को और ज्यादा कस्टमर मिलने की उम्मीद है. हो सकता है की इससे भारतीय बाजार में कंपनी का आधार और बड़ा हो जाए.
लुक और डिजाइन
कंपनी ने इस नई बाइक का टीजर जारी किया है. इसके आधार पर BMW G 310 RR का डिजाइन Apache RR 310 के डिजाइन एलिमेंट्स से काफी मिलता जुलता है. इसे RR 310 का रीबैज्ड वर्जन भी कहा जा सकता है. टीजर में बाइक की कलर स्कीम और नए स्टिकर डिजाइन की भी एक झलक दिखाई दे रही है. इस बाइक में लाल, नीले और बैंगनी रंग की लाइवरी दी गई है जो इसे एक शानदार लुक देती है.
इंजन पावर
इसमें वही 310 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल रहा है. जानकारी के लिए बता दें, इसी इंजन का इस्तेमाल BMW G 310 Twins (बीएमडब्लू जी 310 ट्विन्स) में भी किया जाता है. इस इंजन के द्वारा 34 hp का अधिकतम पावर और 27.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट किया जाता है. इस इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.
प्लेटफॉर्म
इस बाइक में जिस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है उसे कंपनी की टीवीएस मोटर्स के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है. प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल दोनों कंपनियां अपने मॉडल्स के लिए करती हैं. अधिक जानकारी के लिए बता दें कि BMW G 310 GS (बीएमडब्लू जी 310 जीएस) एडवेंचर-टूरर में भी यही प्लेटफॉर्म मिलने वाला है.
कितनी होगी कीमत
नई BMW RR 310 (बीएमडब्ल्यू आरआर 310) की कीमत लगभग Apache RR 310 (अपाचे आरआर 310) के आसपास रहने की उम्मीद है. हालांकि ऐसी संभावनाएं बताई जा रही हैं कि बाइक की कीमत लगभग 2.90 लाख रुपये होगी. कहा जा रहा है की यह बाइक भारतीय बाजार में में KTM RC 390 जैसी बाइक के साथ मुकाबला करने वाली है.