जर्मन के लग्जरी वाहन समूह बीएमडब्ल्यू की साल 2022 में भारतीय बाजार में 24 नए वाहन उतारने की योजना है. इनमें से 19 वाहन चार पहिया खंड में उतारे जाएंगे. बीएमडब्ल्यू की योजना मई में पूरी तरह इलेक्ट्रिक सेडान आई4 लाने की भी है. इसके अलावा समूह अपनी बीएमडब्ल्यू मोटरराड इकाई के जरिये पांच नई मोटरसाइकिलें उतारने की तैयारी में है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बीएमडब्ल्यू के लिए भारत में यह एक ‘बड़ा साल’ रहेगा.
बता दें कि भारत में चालू साल की पहली तिमाही में सेमीकंडक्टर की कमी, यूक्रेन युद्ध और चीन में कोविड-19 की वजह से लागू प्रतिबंधों जैसी चुनौतियों के बावजूद कंपनी के चार पहिया वाहनों (कारों) की बिक्री में 25 फीसदी और दोपहिया वाहनों की बिक्री में 41 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है. जनवरी-मार्च की अवधि बीएमडब्ल्यू समूह के लिए भारत में उसकी सबसे अच्छी तिमाहियों में से एक रही है.
तिमाही के दौरान कंपनी की चार पहिया वाहनों की बिक्री 25.3% बढ़कर 2,815 इकाइयों पर पहुंच गई. बीएमडब्ल्यू श्रृंखला की सेडान और एसयूवी की बिक्री 2,636 इकाई और मिनी लग्जरी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 179 इकाइयों की रही. इस अवधि में समूह की दोपहिया वाहनों की बिक्री 41.1% बढ़कर 1,518 इकाई हो गई.
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा, ‘‘वर्तमान में आपूर्ति थोड़ी सीमित है. हम इससे अधिक वाहन बेच सकते थे, क्योंकि हमारे पास चार पहिया वाहनों के लिए लगभग 2,500 ऑर्डर और मोटरसाइकिलों के लिए 1,500 से अधिक ऑर्डर पड़े हैं. वास्तव में हमारी बिक्री दोगुना हो सकती थी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘दुनियाभर में लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति की परिस्थितियों से तय होगा कि हम कैसा प्रदर्शन करेंगे. हमारे पास बहुत ऑर्डर है. यदि हम इन्हें पूरा कर पाते हैं, तो यह निश्चत रूप से भारत में हमारे लिए एक बड़ा साल होगा.’’
उन्होंने कहा कि पहली तिमाही में चुनौतियों के बावजूद कंपनी के पहिया वाहनों की बिक्री 25 फीसदी और दोपहिया वाहनों की बिक्री 41 फीसदी बढ़ी है। ऐसे में निश्चित रूप से इस साल कम से कम इतनी वृद्धि की उम्मीद की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगा Maruti XL6 का अपडेटेड मॉडल! ये डिटेल्स आईं सामने
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI