BMW VISION Next 100: दुनिया में आज के समय में कई सुपर लग्जरी कार मौजूद हैं. ये कार लोगों को कंफर्ट के साथ ही आसान ड्राइविंग फीचर्स की सुविधा भी देती हैं. वहीं बीएमडब्ल्यू ग्रुप (BMW Group) ने एक ऐसी कार बनाई है, जो अगले 100 सालों की गाड़ियों के स्टैंडर्ड को बताती है. बीएमडब्ल्यू ने Munich से लेकर बीजिंग तक और लंदन से लेकर लॉस एंजेंलिस तक अपनी इस कार को दुनिया के कई देशों में पेश किया.
BMW की इस सुपरकार के दमदार फीचर्स
बीएमडब्ल्यू की ये कार उन अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है, जो केवल लोगों के ख्वाब में ही होते हैं. इल लग्जरी कार में चार लोगों के बैठने की फैसेलिटी है. बीएमडब्ल्यू की इस कार के दरवाजे केवल गाड़ी के बाहर हाथ फिराने से ही खुल जाते हैं, क्योंकि इस कार में सेंसर्स का इस्तेमाल किया गया है. इस पूरी कार पर एक जैसा गोल्डन पेंट हो रहा है, जिससे ये एक सोने के महल की तरह लगती है.
बीएमडब्ल्यू की ये गाड़ी चलने-फिरने पर स्ट्रैच होती है. वहीं इस कार के बॉडी ने गाड़ी के टायरों को भी कवर किया हुआ है. इस कार के चलने पर भी गाड़ी के टायर नजर नहीं आते. इस कार का लुक काफी डैशिंग और चमकीला है. यहां तक कि इस कार के शीशे भी गोल्डन कलर के शेड में ही दिए गए हैं.
ड्राइवर के इशारों पर दौड़ेगी कार
बीएमडब्ल्यू की बनाई ये कार ड्राइवर के इशारों पर ही चलेगी. इस कार में दिखने वाला स्टीयरिंग व्हील भी गायब हो जाता है. केवल BMW के लोगो पर प्रेस करते ही स्टीयरिंग व्हील गाड़ी के अंदर चला जाता है और जब जरूरत हो, तो उसे बाहर भी लाया जा सकता है. वहीं इस फ्यूचर की कार डैशबोर्ड क्लासी लुक के साथ है. इस कार के डैशबोर्ड पर हाथ रखते ही ऐसा लगता है जैसे गाड़ी आपसे बात कर रही हो.
ये भी पढ़ें
PM Modi In Brunei: ब्रुनेई के सुल्तान के पास 5 अरब डॉलर की कारें....इतने में चल रहे दुनिया के 5 देश
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI