8th Generation BMW 5 Series: BMW ने मई 2023 में आठवीं जेनरेशन की 5 सीरीज रेंज को पेश किया था. अब, एक साल से भी ज्यादा समय बाद, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर 24 जुलाई को भारत में पॉपुलर सेडान के इस वर्जन को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) फॉर्म में आने के लिए तैयार, नई 5 सीरीज सीधे अपनी प्रतिद्वंद्वी, मर्सिडीज बेंज ई-क्लास (भारत में LWB के रूप में उपलब्ध) से मुकाबला करेगी.


डिजाइन और इंटीरियर 


इस मॉडल के भारत में लॉन्च के बाद यह चीन के बाद दूसरा बाजार  होगा, जहां 5 सीरीज LWB फॉर्म में आएगी. इससे पहले नई 5 सीरीज का EV डेरिवेटिव, जिसे i5 कहा जाता है, को अप्रैल 2024 में भारत में लॉन्च किया गया था. 2024 BMW 5 सीरीज के एक्सटीरियर हाइलाइट्स में सिग्नेचर किडनी ग्रिल डिजाइन, ट्विन C-शेप्ड LED DRLs के साथ नए हेडलैंप, सिल्वर इन्सर्ट के साथ चंकी फ्रंट बम्पर, नए अलॉय व्हील, इल्यूमिनेटेड ग्रिल, नए रैपअराउंड टू-पीस LED टेललाइट्स और C-पिलर पर '5' बैज शामिल हैं. न्यू जनरेशन की 5 सीरीज़ के अंदर 14.9 इंच का फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन सिस्टम, 12.3 इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर कंसोल, रिक्लाइनिंग रियर सीटें, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और सेकेंड रो के यात्रियों के लिए फोल्डेबल 31.1 इंच का डिस्प्ले मिलेगा.



पावरट्रेन 


उम्मीद है कि आने वाली 5 सीरीज में 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन मिलेंगे, जिन्हें माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा. इस पूरी रेंज में 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध होगा.



किससे होगा मुकाबला?


लॉन्च के बाद इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास से होगा, जो तीन वेरिएंट में उपलब्ध है; एक्सप्रेशन, एक्सक्लूसिव और नई AMG लाइन. पहले दो वेरिएंट पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, जबकि आखिरी वेरिएंट केवल डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है. इनकी एक्स शोरूम कीमत 63.6 लाख रुपये से 80.9 लाख रुपये के बीच है. ई-क्लास के एक्सप्रेशन और एक्सक्लूसिव वेरिएंट 2.0-लीटर पेट्रोल (E200) या डीजल (E220d) इंजन के साथ उपलब्ध हैं. पेट्रोल इंजन 197PS पॉवर और 320Nm का टॉर्क और डीजल इंजन 194PS पॉवर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. AMG लाइन वेरिएंट 3.0-लीटर इनलाइन-सिक्स-सिलिंडर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है जो 286PS पॉवर और 600Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. तीनों इंजन 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है.



यह भी पढ़ें -


Skoda ने लॉन्च किया Kushaq एसयूवी का Onyx Edition, जानें कीमत और खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI