New Generation BMW X1 Launch: लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने बेंगलुरु में चल रहे बीएमडब्ल्यू जॉयटाउन फेस्टिवल में अपने ऑल-न्यू, थर्ड-जेनरेशन एक्स1 एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. इसमें पिछले वर्जन की तरह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों को बरकरार रखा गया है. हालांकि इसमें ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन को हटा लिया गया है. इस कार के पेट्रोल वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 45.90 लाख रुपये और डीजल वर्जन की कीमत 47.90 लाख रुपये रखी गई है. इस कार को 50,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर कंपनी के डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है. इस कार की डिलीवरी मार्च 2023 से शुरू होगी.


2023 नई बीएमडब्ल्यू एक्स1: इंटीरियर और एक्सटीरियर 


नई बीएमडब्ल्यू एक्स1 अपने पुराने वर्जन से लंबाई में 53mm, चौड़ाई 24mm, ऊंचाई में 44mm और व्हीलबेस में 22mm बड़ी है. नए X1 के डिजाइन में पिछले मॉडल से कुछ बदलाव किए गए हैं. इसमें थोड़ा बड़ा ग्रिल, बम्पर पर ब्रश्ड सिल्वर इंसर्ट्स के साथ अधिक डायनामिक कोणीय क्रीज दी गई है. इसमें स्मूथ हेडलैम्प्स के साथ नए उल्टे L शेप में डे-टाइम रनिंग लैंप दिए गए हैं. बाहरी प्रोफ़ाइल में इस एसयूवी में स्मूथ सर्फेस और फ्लश डोर हैंडल्स दिए गए हैं. इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स, रियर में स्लिम रैपअराउंड एलईडी टेल-लैंप दिया गया है. जबकि एम स्पोर्ट वेरिएंट के फ्रंट और रियर बंपर को स्पोर्टियर डिज़ाइन दिया गया है.  


नए X1 के इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक बड़ा और नया कर्व्ड इंफोटेनमेंट डिस्प्ले डिस्प्ले दिया गया है, यह हाल ही में नए X7, 7 सीरीज और 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन जैसी अन्य कारों में भी देखा गया है. साथ ही इसमें नए स्टोरेज स्पेस के साथ कुछ फिजिकल बटन वाले फ्लोटिंग सेंटर कंसोल को भी डैशबोर्ड पर दिया गया है.  साथ ही इसमें दिए स्लिम एसी वेंट अब काफी अच्छे लगते हैं. इसके पीछे की सीट्स पर भी अच्छा खासा स्पेस है, साथ ही 476 लीटर का बड़े बूट स्पेस भी मिल जाता है. 


 नई बीएमडब्ल्यू एक्स1: पावरट्रेन 


नई BMW X1 में एक 1.5-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल (sDrive 18i) और एक 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल (sDrive 18d) इंजन विकल्प दिया गया है, जो क्रमशः 136hp और 230 Nm और 150hp और 360 Nm का आउटपुट देने में सक्षम है. दोनों इंजन 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं, जिसमें केवल फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है. 


बीएमडब्ल्यू का दावा है कि पेट्रोल वर्जन 9.2 सेकेंड में और डीजल वर्जन 8.9 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार प्राप्त कर सकता है. जबकि पेट्रोल पर 16.3kmpl और डीजल पर 20.37kmpl की माइलेज मिल सकती है. 


नई बीएमडब्ल्यू एक्स1: फीचर्स 


न्यू जेनरेशन X1 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.70-इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 12-स्पीकर हारमोन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, कनेक्टेड कार तकनीक, ADAS, ऑटो  एलईडी हेडलाइट्स, ऑटोमैटिक टेलगेट ऑपरेशन और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. एम स्पोर्ट वर्जन में फ्रंट सीट्स पर एक मसाज फंक्शन भी दिया गया है.


किससे होगा मुकाबला? 


नई बीएमडब्ल्यू एक्स1, भारतीय बाजार में मर्सिडीज-बेंज जीएलए और नई ऑडी क्यू3 से मुकाबला करेगी. ऑडी क्यू 3 में 190PS/320 Nm के आउटपुट वाला 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 7-स्पीड डीसीटी से जुड़ा है और इसमें स्टैंडर्ड रूप से ऑडी का क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव मिलता है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 44.89 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- जल्द आ रही है किआ की कैरेंस सीएनजी, मारुति की अर्टिगा से होगी टक्कर!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI